#अपराध

November 20, 2025

ऊना केस : बर्थडे मनाने आया था आशु, जिस होटल में काटा केक- उसी के बाहर चली गो*लियां

पार्किंग में भिड़े युवक- मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद

शेयर करें:

Youth Congress Leader Ashu Puri

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के लालसिंघी क्षेत्र में पेश आए सनसनीखेज गोलीकांड ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। एक निजी होटल के बाहर हुए विवाद ने इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि युवा कांग्रेस नेता आशु पुरी की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।

युवा कांग्रेस नेता की हत्या

पुलिस ने इस हत्याकांड में अब आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि घटना की विस्तृत FIR भी सामने आ गई है। पुलिस के अनुसार, मामले में जिन लोगों पर हत्या और हथियार चलाने का आरोप है, वे सभी स्थानीय स्तर पर राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। आरोपी गुरजीत मान स्वयं कभी युवा कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है।

यह भी पढ़ें: सवारियों से भरी HRTC बस की कार से टक्कर, तेज रफ्तार ने छीनी ड्राइवर की जिंदगी

जन्मदिन की पार्टी से शुरू हुआ विवाद

एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता आकाश (28), निवासी बहडाला वार्ड-6, रात करीब 8:15 बजे अपने साथी आशु पुरी के जन्मदिन की छोटी सी पार्टी के लिए लालसिंघी के एक निजी होटल में मौजूद था। पार्टी में वरिन्द्र पाल उर्फ लाली, आशु पुरी और अन्य दोस्त शामिल थे।

पार्किंग में खूनी संघर्ष में बदला

उसी होटल में दूसरी टेबल पर गुरजीत मान, पुरजिन्द्र उर्फ पिन्दु, परमिन्द्र, जसविन्द्र, मनिन्द्र और हर्ष भी अपने कुछ साथियों के साथ पार्टी कर रहे थे। पार्टी खत्म होने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने वाहनों के पास होटल की पार्किंग में आ गए। इसी दौरान आशु पुरी ने केक काटा और दोस्तों के साथ गाड़ी में गाने बजाकर जन्मदिन का जश्न मना रहा था।

यह भी पढ़ें: नहीं कम हो रही सुक्खू सरकार की मुश्किलें, हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना- जानें क्या है पूरा मामला

यही वह क्षण था जब दोनों समूह आमने-सामने आए। शिकायतकर्ता के अनुसार, गुरजीत मान, पुरजिन्द्र और परमिन्द्र ने दूसरी तरफ खड़े आशु और उसके दोस्तों को देखते ही गालियां देनी शुरू कर दीं और ‘देख लेने’ की धमकी देने लगे।

आशु पुरी पूछताछ करने गया

आकाश के अनुसार, जब आशु पुरी उनके व्यवहार का कारण पूछने आगे बढ़ा, तो दूसरी ओर मौजूद छह-सात युवकों ने उसे घेरकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। झगड़ा बढ़ते देख आशु के साथी भी बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन मामला शांत होने के बजाय और अधिक बिगड़ गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस इन एक्शन मोड- 36 घंटे में 33 ड्रग तस्कर पहुंचाए सलाखों के पीछे- अभी और होंगे अरेस्ट

बात झगड़े में बदल गई

कुछ देर की झड़प के बाद दोनों पक्ष अपनी-अपनी कारों की ओर लौट गए। माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि अगला कदम इतना भयावह होगा। आकाश के अनुसार, जैसे ही वह आशु को गाड़ी में बैठने के लिए कह रहा था, उसी समय परमिन्द्र निवासी सनोली अपनी फॉर्चुनर के पास पिस्टल हाथ में लिए खड़ा था।

FIR में दर्ज बयान

गुरजीत मान और पुरजिन्द्र उर्फ पिन्दु लगातार चिल्ला रहे थे कि परमिन्द्र, आशु के सिर में गोली मार!यह सुनकर लाली और अन्य साथी दूर हट गए। अगले ही पल परमिन्द्र ने दौड़कर आशु पुरी के सिर में सीधी गोली मार दी। गुरुतर घायल आशु जमीन पर गिर गया, लेकिन परमिन्द्र ने फायरिंग जारी रखी। गोलीबारी के दौरान पुरजिन्द्र और गुरजीत मान भी उसके साथ आकर खड़े हो गए और उसे उकसाते रहे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : टिप्पर के साथ हुई जोरदार टक्कर, दो हिस्सों में बंटी कार- युवती समेत 3 ने तोड़ा दम

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल आशु पुरी को आकाश और उसका साथी अभी तुरंत ऊना अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, गोलीबारी में घायल पुरजिन्द्र और परमिन्द्र को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

दोनों पक्ष कांग्रेस से जुड़े

ऊना के SP अमित यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे स्वयं मौके पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों में पुराना परिचय होने की बात भी सामने आई है। राजनीतिक संबंधों को लेकर भी पुलिस गहन जांच कर रही है। पुलिस ने अब हत्या, जानलेवा हमला, अवैध हथियार से गोली चलाने तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन, हवा में लटकी बस- सवारियों की चीखों से दहला इलाका

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटनाक्रम के बाद ऊना में राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक, हर तरफ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। होटल जैसे सार्वजनिक स्थान पर धमकियों से लेकर खुलेआम गोली चलने की घटना ने पुलिस की नाइट पैट्रोलिंग और निगरानी पर भी गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं। स्थानीय लोग इसे आने वाले समय में बढ़ते राजनीतिक उग्रवाद का संकेत भी मान रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख