#हादसा
November 20, 2025
हिमाचल : टिप्पर के साथ हुई जोरदार टक्कर, दो हिस्सों में बंटी कार- युवती समेत 3 ने तोड़ा दम
कार ड्राइवर को नहीं मिला संभलने का मौका
शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश का ऊना जिला में जहां पहले तो गोलीकांड ने जनता की नींद उड़ा दी। वहीं, अब एक सड़क हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया है। यहां एक भयानक सड़क हादसे में एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की उम्र 20 और 22 साल बताई जा रही है। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई है। देर रात हुए इस दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
संतोखगढ़–टाहलीवाल मुख्य मार्ग पर बुधवार रात करीब 01 बजे स्विफ्ट कार और एक टिप्पर के बीच इतनी भीषण टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि कार दो हिस्सों में बिखर गई और अलग-अलग पुर्जे सड़क पर दूर-दूर तक फैल गए।
पुलिस के अनुसार स्विफ्ट कार संतोखगढ़ से टाहलीवाल की ओर जा रही थी। कार में दो युवक और एक महिला सवार थे। ये तीनों एक ही इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं और रात को किसी निजी काम से लौट रहे थे।
जैसे ही कार टाहलीवाल के पेट्रोल पंप के करीब पहुंची, विपरीत दिशा से आ रहा तेज रफ्तार टिप्पर अचानक सामने आ गया। सड़क संकरी होने और वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक को गाड़ी संभालने का कोई मौका नहीं मिला। आमने-सामने की भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया।
टक्कर की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार का इंजन उखड़कर कई मीटर दूर जाकर गिरा और गाड़ी का बॉडी फ्रेम दो हिस्सों में टूटकर सड़क पर बिखर गया। तीनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। कार पूरी तरह मलबे में बदल चुकी थी, और अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया था। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही टाहलीवाल थाना पुलिस और एंबुलेंस टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को संदेह है कि हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया हो सकता है। वाहन के नंबर और चालक की पहचान पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। टाहलीवाल पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खोने का लग रहा है, लेकिन टिप्पर चालक की भूमिका और हादसे के सटीक कारण की जांच जारी है।
तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए ऊना भेज दिया गया है। पुलिस मृतकों के परिजनों को सूचित कर रही है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर टाहलीवाल–संतोखगढ़ रोड पर बढ़ते हादसों और तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को उजागर कर दिया है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग पर रात के समय भारी वाहनों की निगरानी कड़ी की जाए और स्पीड कंट्रोल उपाय मजबूत किए जाएं।