#हादसा

November 20, 2025

सवारियों से भरी HRTC बस की कार से टक्कर, तेज रफ्तार ने छीनी ड्राइवर की जिंदगी

तेज रफ्तार में जा रहा था कार चालक

शेयर करें:

Himachal Road Accident

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन कोई न कोई सड़क हादसों का शिकार हो रहा है। ताजा मामला जिला कुल्लू से पेश आया है। यहां एक HRTC बस और एक कार की भीषण टक्कर हो गई है। 

HRTC बस से टक्कराई कार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला के पतलीकुहल क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसने समूचे इलाके में दुख और हैरानी का माहौल पैदा कर दिया। लगभग सुबह 8: 30 बजे 15 मील नामक स्थान पर HRTC की एक बस और एक अल्टो कार की जोरदार टक्कर  हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल BREAKING : एसिड अटै*क का शिकार हुई ममता ने तोड़ा दम, पति के शक ने छीनी सांसें

तेज रफ्तार में जा रही थी कार 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामान्य दिनों की तरह सड़क पर यातायात चल रहा था कि तभी कुल्लू से केलांग की ओर जा रही HRTC की बस (नंबर HP42-3152) 15 मील के पास पहुंची। इसी दौरान सामने से लाल रंग की अल्टो कार (नंबर HP58-7183) तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। 

कार के उड़े परखच्चे 

देखते ही देखते कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे बस की ड्राइवर साइड में जा टक्कराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की पुलिस को सूचना दी गई।  

यह भी पढ़ें: हिमाचल : ममता की अंतिम इच्छा, ससुराल में ना किया जाए अंतिम संस्कार; बेसहारा हुए बच्चे

गलत साइड में मोड़ी अल्टो कार 

बस चालक सुरेन्द्र कुमार, जो मंडी जिले के खरोटा गांव के निवासी हैं, ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वे अपनी बस को सावधानीपूर्वक अपनी साइड में और कम गति में चला रहे थे। उनके अनुसार, कार चालक तेज गति और लापरवाही से गाड़ी मोड़ते समय बस की दिशा में आ गया। जिससे दुर्घटना को टाला नहीं जा सका। 

चालक को पहुंचाया अस्पताल 

सौभाग्य से बस में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं पहुंची और सभी सुरक्षित रहे। वहीं दूसरी ओर, घायल कार चालक गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था लोगों ने कार चालक को कड़ी मशक्कत के साथ कार से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पतलीकुहल पहुंचाया गया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पहले की पार्टी, फिर होटल के बाहर हुई लड़ाई- एक युवक ने चला दी गो*ली और...

चालक की मौत 

उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत जोनल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में चिकित्सकों ने आवश्यक पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक की पहचान 

दीनानाथ (55 वर्ष), जो मनाली (जिला कुल्लू) के निवासी थे और स्वर्गीय जगदीश के पुत्र थे, उनकी अचानक हुई इस मृत्यु से परिवार और क्षेत्र के लोगों में गहरा दुख है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख