#अपराध
January 15, 2026
हिमाचल के होटल में हो रही थी चिट्टे की सबसे बड़ी डील, पुलिस ने पंजाबी तस्कर सहित दो धरे
हिमाचल में बढ़ रहा नशे का कारोबार
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश आज नशा तस्करी की बढ़ती चुनौती से जूझ रहा है। बीते कुछ वर्षों में प्रदेश में नशीले पदार्थों का कारोबार जिस तेजी से फैला है, उसने समाज, युवाओं और कानून-व्यवस्था तीनों के लिए गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। प्रदेश के अलग–अलग जिलों से लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है।
कहीं बाहरी राज्यों से आए तस्कर चिट्टा, चरस और स्मैक की खेप के साथ पकड़े जा रहे हैं, तो कहीं स्थानीय युवक भी इस अवैध धंधे का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि नशा तस्करी अब सीमित गिरोहों तक नहीं रही, बल्कि यह एक संगठित नेटवर्क का रूप ले चुकी है।
ताजा मामला हिमाचल के कुल्लू जिले से सामने आया है- जहां पर भुंतर क्षेत्र में पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बीती रात को छोटा भुईन क्षेत्र में स्थित एक होटल विभावन में दबिश दी। होटल में पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
होटल में जब पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो- कमरा नंबर 205 से पुलिस टीम ने 104 ग्राम चिट्टा बरामद किया। मामले में पुलिस टीम ने कमरे में मौजूद दो युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। युवकों के कब्जे से बरामद की गई खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है।
शुरुआती जांच में पाया गया है कि दोनों युवक होटल में ठहकर ये खेप ठिकाने लगाने की तैयारी में थे। मगर ग्राहक तक सप्लाई पहुंचाने से पहले ही पुलिस पहुंच गई और दोनों की पूरी योजना पर पानी फिर गया। आंशका जताई जा रही है कि युवक किसी अंतरराज्यीय सप्लाई चने का हिस्सा हो सकते हैं।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक हिमाचल और दूसरा पंजाब का रहने वाला है। आरोपियों की पहचान-
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि आरोपी निखिल के खिलाफ पहले से दो केस दर्ज हैं। उसके खिलाफ एक मामला कुल्लू और दूसरा भुंतर थाने में दर्ज है। दूसरा व्यक्ति लुधियाना से यहां खेप लेकर आया था- ऐसे में पुलिस टीम अब ये पता लगाने में जुटी हुई है कि वो ये खेप आगे किसे देने वाले थे और दोनों कबसे इस कारोबार में संलिप्त थे।

फिलहाल, दोनों आरोपियों के मोबाइल का डाटा, कॉल और बैंक डिटेल्स की जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही दोनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा जल्दी ही दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में जनता के सहयोग की बहुत जरूरत है। उन्होंने लोगों से पुलिस की सहयोग करने की मांग करते हुए कहा कि अगर किसी को भी नशा तस्कर की कोई जानकारी मिलती है- तो तुरंत पुलिस को संपर्क करें। सूचना देने वाली पहचान गुप्त रखी जाएगी।