#हादसा

January 15, 2026

हिमाचल ब्रेकिंग : आधी रात को घर में फटा सिलेंडर, 6 लोग नींद में जिंदा ज.ले- धमाके से दहला इलाका

कई पालतू मवेशी भी चढ़े आ.ग की भेंट- पूरे इलाके में मचा हड़कंप

शेयर करें:

Sirmaur news

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में अग्निकांड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोलन जिले के अर्की में हुए दर्दनाक अग्निकांड की आग अभी पूरी तरह ठंडी भी नहीं पड़ी है कि अब सिरमौर जिले से एक और भयावह हादसे की खबर सामने आई है।

अग्निकांड से दहला इलाका

सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र में बीती रात एक बड़े अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में घर के अंदर सो रहे 6 लोगों की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई है। जबकि, एक व्यक्ति को गंभीर हालत में मलबे से बाहर निकालकर राजगढ़ अस्पताल भेजा गया है। इस बात की पुष्टि SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने की है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का सख्त फैसला : चिट्टा तस्कर नहीं लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव, संपत्तियों पर भी चलेगा बुलडोजर

आधी रात को हुआ धमाका

यह दर्दनाक हादसा नौहराधार के तलांगना गांव में रात करीब दो से तीन बजे के बीच हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। आग की चपेट में आते ही घर के भीतर रखा LPG सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया।

पूरे मकान में लगी आग

सिलेंडर फटने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरा मकान लपटों में घिर गया। रात का समय होने के कारण घर में मौजूद लोगों को संभलने और बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। हादसे के वक्त घर में बच्चों समेत 7 लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला की हालत नहीं ठीक, गांव के ही आदमी ने कर दिया गंदा काम- खेत में पड़ी मिली

6 लोग जिंदा जले, मवेशी भी...

आग इतनी भीषण थी कि पूरा मकान कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं और तेज धमाकों की आवाज से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस अग्निकांड में 6 लोगों की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई है और कुछ पालतू मवेशियों के भी जिंदा जलने की सूचना है।

एक घायल को बचाया गया

हादसे के दौरान एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जिंदा बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे तुरंत रेस्क्यू कर राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति झुलसा हुआ है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गांव के लोगों ने ही सबसे पहले आग बुझाने और राहत कार्य शुरू किए, क्योंकि दूरदराज क्षेत्र होने के कारण दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंच पाए।

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य के समर्थन में उतरे जयराम ठाकुर, बोले- CM सुक्खू नहीं, अफसर चला रहे प्रदेश

प्रशासन मौके के लिए रवाना

SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही वह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीमें मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

हादसे ने उजाड़ा परिवार

इस हादसे ने पूरा परिवार उजाड़ दिया है। बताया जा रहा है कि आगजनी का शिकार हुए लोग सिरमौर के राजगढ़ और शिमला के चौपाल से संबंध रखते हैं। आगजनी की इस घटना में पति-पत्नी, मां और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है। मृतकों की पहचान-तृप्ता और उसके पति नरेश, राजगढ़ के रूप में हुई है। चौपाल के लोकिंद्र ठाकुर उर्फ छोटू झुलसने से गंभीर रूप से घायल हुआ है। जबकि, उसकी पत्नी, बेटे और दो बेटियों की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई है।

अर्की अग्निकांड की टीस अभी बाकी

गौरतलब है कि इससे पहले सोलन जिले के अर्की में भी एक भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था। उस हादसे में कई परिवार बेघर हो गए थे और भारी नुकसान हुआ था। आग लगने के बाद लंबे समय तक राहत एवं बचाव कार्य चला, लेकिन अब भी मलबे में सच्चाई तलाशने का काम जारी है। अर्की की घटना के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि नौहराधार की यह त्रासदी सामने आ गई है, जिसने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य अपनी बात पर अडिग, सहयोगी मंत्रियों की नसीहत पर किया पलटवार

उठ रहे कई सवाल

लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली लाइनों, पुराने मकानों और सुरक्षा उपायों की कमी ऐसे हादसों को न्योता दे रही है। अब देखना यह होगा कि नौहराधार और अर्की जैसे मामलों से सबक लेकर भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख