#हादसा

January 15, 2026

हिमाचल : त्योहार मनाने मायके आई थीं दो बहनें, फट गया सिलेंडर; दंपति, बच्चों समेत 6 की मौ.त

सिलेंडर के धमाके से आधी रात को पूरे इलाके में मचा हड़कंप

शेयर करें:

Sirmaur nauradhar news

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। नौहराधार क्षेत्र के तलांगना गांव में एक रिहायशी मकान में लगी भीषण आग ने खुशियों से भरे घर को पल भर में मातम में बदल दिया।

आग में जिंदा जले 6 लोग

इस अग्निकांड में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर सोलन अस्पताल रेफर किया गया है। इस भयावह हादसे की पुष्टि SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने की है। इस अग्निकांड में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल अ.ग्निकांड : 9 लोगों के बॉडी पार्ट्स मिले- DNA जांच के बाद परिवारों को 4-4 लाख देगी सरकार

तीन बच्चे, 2 महिलाएं भी शामिल

मृतकों में तीन छोटे बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिससे इस त्रासदी की भयावहता और बढ़ जाती है। प्रशासन के अनुसार, यह हादसा बीती रात करीब तीन बजे के आसपास हुआ, जब पूरा गांव गहरी नींद में था। माघी पर्व मनाने आई दो बहनों को क्या पता था कि ये उनका परिवार के साथ अंतिम त्योहार होगा। अग्निकांड ने एक झटके में सब बर्बाद कर दिया। घर के अंदर सो रहे 6 लोग जिंदा जल गए।

मेहमानी बन गई मौत का कारण

DC सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि जिस मकान में आग लगी, वह मोहन लाल का था। हादसे के वक्त घर में कुल सात लोग मौजूद थे। इनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल ब्रेकिंग : आधी रात को घर में फटा सिलेंडर, 6 लोग नींद में जिंदा ज.ले- धमाके से दहला इलाका

मायके आई थी दोनों बेटियां

बताया जा रहा है कि इंद्रा की दो बेटियां माघी का त्योहार मनाने के लिए मायके आई हुई थीं। उनके साथ तीन बच्चे और दोनों दामाद भी आए थे। इस हादसे में दोनों बेटियां, उनके तीन बच्चे और एक दामाद की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई है। जबकि, एक दामाद की हालत गंभीर बनी हुई है।

आधी रात को फटा सिलेंडर

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। आग की लपटों ने घर में रखे LPG सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर के फटते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा मकान देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा

पूरा मकान जलकर राख

रात का समय होने और आग के अचानक फैलने के कारण घर में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा मकान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं और धमाकों की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में झोलाछाप डॉक्टर : मरीज को लगा रहा था गलत इंजेक्शन, बवासीर की कर चुका है सर्जरी

कई मवेशी भी जिंदा जले

इस अग्निकांड ने पशुशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया- जिससे दो गाय और एक बछड़े की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई। पुलिस टीम ने घायल के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। फिलहाल, मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घायल ने बताया कि रात को सबने एक साथ खाना खाया और फिर करीब सब सोने चले गए थे। रात को अचानक धुआं फैला और रसोई में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके से आग लग गई और किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।

NAURADHAR NEWS

 

NAURADHAR NEWS

मृतकों-घायल की पहचान

इस हादसे ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया है। हादसे में खुमड़ा, चौपाल का रहने वाला लोकेंद्र (42) गंभीर रूप से घायल हुआ है। जबकि, हादसे में उसकी पत्नी औैर तीनों बच्चों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान-

  • कविता (36) पत्नी लोकेंद्र
  • कृतिक (3) पुत्र लोकेंद्र
  • सारिका (13) पुत्री लोकेंद्र
  • कृतिका (13) पुत्री लोकेंद्र
  • नरेश (50) पुत्र दु्र्गा सिंह निवासी टपरोली राजगढ़
  • तृप्ता (44) पत्नी नरेश

यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला की हालत नहीं ठीक, गांव के ही आदमी ने कर दिया गंदा काम- खेत में पड़ी मिली

राहत कार्य में दिक्कतें

जहां यह हादसा हुआ, वह क्षेत्र अत्यंत दुर्गम है। गांव में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है, जिससे सूचना प्रशासन तक पहुंचने में देरी हुई। इसी कारण शुरुआती घंटों में राहत एवं बचाव कार्य में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने और लोगों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता के आगे वे बेबस नजर आए।

प्रशासन मौके पर, जांच के आदेश

SDM संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही वह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के सही कारणों की विस्तृत पड़ताल की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख