#अपराध

July 28, 2025

ऊना केस में बड़ा खुलासा : हरियाणा गैंग ने जिम्मेदारी ली, पंजाबी गैंग ने कहा- बदला लेंगे

युवक ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी एक वीडियो

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दिनदहाड़े हुए युवक के मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हत्याकांड के तार तीन राज्यों से जुड़ रहे हैं। इतना ही नहीं युवक के हत्याकांड की हरियाणा के एक गैंग ने जिम्मेदारी ली है। जबकि, इस गोलीकांड का बदला लेने के लिए पंजाब की एक गैंग सामने आई है।

दिनदहाड़े युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि हरियाणा गैंग के लाडी कूनर, मनी राणा और वैंकेट गर्ग नारायणगढ़ ने युवक की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। वहीं,पंजाब की एक गैंग के बब्बी राणा और बचित्र ग्रुप ने इस गोलीकांड का बदला लेने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : सरकार भरोसे बैठा नगर निगम शिमला- कर्ज और मदद का हुआ मोहताज, सैलरी देने तक के पैसे नहीं

मौत का ऐलान पहले, गोलियों की गूंज बाद में

मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी- जो कि एक शराब कारोबारी के पास कार्यरत था, ने हमले से पहले ही इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उसमें वह खुद पर गोली चलने की आशंका जताता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो में उसका कहना था कि अगर गोली चलेगी तो सीने पर चलेगी और दुर्भाग्यवश, वैसा ही हुआ। यह वीडियो अब कई सवालों को जन्म दे रहा है कि क्या उसे पहले से मौत का अंदेशा था?

ये तो सिर्फ ट्रेलर है

हत्या की जिम्मेदारी हरियाणा की ओर से सक्रिय लाडी कूनर, मनी राणा और वैंकेट गर्ग नारायणगढ़ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। वहीं, इसके बाद पंजाब से बब्बी राणा और बचित्र ग्रुप ने जवाबी पोस्ट जारी कर इस हत्या का बदला लेने की धमकी दी है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहर में डूबा आशीष, पिछले 48 घंटों से चल रहा लापता- पत्नी की पोस्ट ने मोड़ा केस का रुख

खूनी खेल का अखाड़ा

अब डर इस बात का है कि कहीं हिमाचल की धरती पर इन दो गैंगों के बीच खूनी खेल का अखाड़ा न बन जाए। हत्या के वक्त गग्गी के साथ करीब आठ लोग मौजूद थे। वह एक नजदीकी क्रिकेट टूर्नामेंट में जा रहा था और रास्ते में एक सैलून पर बालों की सेटिंग करवाने के लिए रुका था।

युवक पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

महज कुछ ही मिनटों में दो हमलावर बाइक पर आए और सीधे गग्गी को गोलियों से भून डाला, जबकि उसके साथ मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्या थी- जिसमें शिकार सिर्फ और सिर्फ गग्गी था।

 यह भी पढ़ें : नहीं थम रहा सराज विवाद : BJP पर बरसे जगत नेगी, बोले- तिरंगे का हुआ अपमान, मैं भागा नहीं...

पहरेदारी कर रहे थे हमलावर

पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावरों को गग्गी की हर गतिविधि की जानकारी थी। जिस तरीके से हमलावर गोली चलाकर भागे, फिर कुछ दूरी पर रुककर पीछा न होने की तसल्ली की और उसके बाद ग्रामीण रास्तों से निकल गए- यह बताता है कि पूरी वारदात को अंजाम देने से पहले विस्तृत रेकी की गई थी।

 

ASP सुरेन्द्र शर्मा ने पुष्टि की है कि हमलावर गग्गी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। गग्गी के साथियों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों तक पहुंचने के बाद ही इस गैंगवार की असल जड़ सामने आएगी।

यह भी पढ़ें : पूरे हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, कोल-डैम से फिर छोड़ा पानी, नदी-नाले उफान पर

क्या शराब कारोबार से जुड़ा है पूरा मामला?

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गग्गी एक शराब कारोबारी के साथ काम करता था और प्रदेश में शराब तस्करी व ठेकेदारी को लेकर चल रही अंदरूनी खींचतान भी इस हत्याकांड की एक संभावित वजह हो सकती है। हालांकि, आमतौर पर शराब कारोबार में झगड़े तो होते हैं, लेकिन बात खून-खराबे तक बहुत कम पहुंचती है। अगर यह गैंगवार इसी सिलसिले में शुरू हुआ है, तो आने वाले समय में यह और भयावह रूप ले सकता है।

हिमाचल में बाहरी गैंगों की घुसपैठ

विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश लंबे समय तक एक शांतिप्रिय राज्य माना जाता रहा है। मगर पिछले कुछ वर्षों में हरियाणा-पंजाब के गैंगस्टरों की गतिविधियों ने प्रदेश की सीमाओं को चुपचाप लांघना शुरू कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर गैंगवार की खुली घोषणाएं हिमाचल को भी उत्तर भारत की आपराधिक राजनीति में घसीटने लगी हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अस्थायी पुलिया टूटने से उफनते नाले में गिरे 2, एक जैसे-तैसे बचा; महिला लापता

अब नहीं चल सकती धीमी कार्रवाई

लोगों का कहना है कि अब सवाल यह है कि पुलिस इन वायरल धमकियों, गैंगवार और बाहरी तत्वों की घुसपैठ को कितनी गंभीरता से लेती है। तीनों राज्यों की क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है, क्योंकि यह अब सिर्फ हिमाचल का मामला नहीं, बल्कि एक अंतर-राज्यीय आपराधिक साजिश का हिस्सा बनता दिख रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख