#अपराध

July 28, 2025

हिमाचल : नहर में डूबा आशीष, पिछले 48 घंटों से चल रहा लापता- पत्नी की पोस्ट ने मोड़ा केस का रुख

बर्थडे पार्टी करने ऑफिस से ले गया था दोस्त

शेयर करें:

Ashish Gautam

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नहर में डूबने से लापता हुए दोनों लोगों का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस हादसे में हिमाचली गायिका राखी गौतम के पति आशीष गौतम भी लापता हो गए हैं। पति के लापता होने के बाद राखी सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट कर रही हैं।

हादसा नहीं सोची-समझी साजिश

अब राखी की ताजा पोस्ट ने केस का रुख बदल दिया है। राखी इस घटना को महज हादसा ना मानकर सोची-समझी साजिश करार दे रही है। जिसके बाद से मामला काफी पेचीदा हो गया है। राखी ने अपने पति के दोस्त पर शक जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नैना देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी नहर में गिरी, दो मासूमों समेत 4 ने तोड़ा दम

राखी की पोस्ट ने बदला रुख

राखी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि-
 
सब ये ही कह रहे की हिम्मत रखो ये नहीं कह रहे कि हम इंसाफ दिलाएंगे। क्यों तुम सब लोग झूठी तसल्ली दे रहे हो कि हम सब आपके साथ हैं। मेरा गौतम अभी तक नहीं मिला जो तीसरा आदमी बच गया है वो कभी क्या तो कभी क्या बोल रहा है। कुत्ता हरा*मजा*दा सुधीर उर्फ पंकज ने तो अपनी प्रेगनेंट बीवी को घर से निकाला तो आप खुद सोचो वो लोग कैसे होंगे। उस दिन मेरा पति गौतम बैंक से घर नहीं आया- सुधीर ने पहले ही फोन कर दिया था कि भाई जल्दी आजाओ मेरे दोस्त की एनिवर्सरी पार्टी करनी है। हमारी ही गाड़ी में वो गौतम जी के साथ गए।

पति को मारने की प्लानिंग

उसकी प्लानिंग थी पहले स ही उसका तो आगे पीछे कोई नहीं था। मां-बाप की बिगड़ी औलाद थी। सुधीर पंकज जिसने मेरे पति को मारा ये बोल कर की मैं नहर मैं छलांग लगा रहा हूं- मेरा गौतम ने बोला की तुमने जाना है तो चलो नहीं तो मैं जा रहा हूं मेरी राखी और बच्चे मेरा इंतजार कर रहे हैं। अभी इतना बोला ही था की उस ह*राम*जादे ने सच में छलांग लगा दी और मेरा गौतम साथ ही खड़ा था।

दोस्त ने खींची टांग

उस सुधीर पंकज ने मेरे गौतम की टांग खींची और गौतम को भी साथ ले गया और जो तीसरा ह*राम*जादा था उसने भी नहीं बचाया- वो ये सब देखता रहा। क्या सच है क्या झूठ कहा उसने कुछ समझ नही आ रहा। क्यों उसने उसी ही वक्त क्यों नही कोशिश की। मेरी अपील है आप सब से कड़ी करवाई की जाए। अगर आप सच में साथ देने की बात कर रहें हैं तो प्लीज मेरी मदद करें- क्यूंकि मैंने अपना भोला पति खोया है। मेरे गौतम को पानी से बहुत डर लगता था और कभी भी रात को झील में नहीं गए- ये उस ह*राम*जादे सुधीर और तीसरा आदमी की पहले से ही प्लानिंग थी।

बच्चों का हो रहा बुरा हाल

मेरे बच्चों का बुरा हाल है मेरी बड़ी बेटी मुझे देख कर बाहर की तरफ भाग रही है है रूम में भी नहीं आ रही। पास बुला रही हूं तो भी नहीं आ रही। सिर्फ रो रही है और पूछ रही है कि पापा कहां हैं और कब आयेंगे। मैं क्या जवाब दूं- मेरी अपील है प्रशासन से मेरी मदद करें और मेरे गौतम को ढूंढे।

गायिका राखी गौतम के पति लापता

पति के लापता होने के बाद राखी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राखी की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं-जो कि बार-बार पिता के बारे में पूछ रही हैं। बीते कल भी राखी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति आशीष गौतम के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-

 

एक जिंदा लाश बना कर कहां चले गये आप मेरा इस दुनिया में आपके सिवा कोई नहीं था आपने भी धोखा दे दिया मुझे भगवान करदो कुछ चमत्कार सुना है की तू किसी को निराश न्ही करता अब चुप क्यों बैठा है बोलते क्यों नहीं कुछ मेरी और बच्चो की दुनिया तूने क्यों छीन ली बोलो।

'मैं परेशान हूं, नदी में कूद जाउंगा'

बताया जा रहा है कि तीन दोस्त नहर के किनारे बैठे थे और मजाक और कुछ तूफानी करने के चक्कर में 2 नहर में कूद गए। ये घटना शुक्रवार करीब रात 11 बजे की है जब तीन दोस्त नहर किनारे बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे,अचानक सुधीर ने मजाक में कहा कि वह परेशान है और नहर में कूदने की बात कही तो मित्रों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन यह मजाक एक भयंकर हकीकत में बदल जाएगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।

यह भी पढ़ें : हिमाचली ने 'इश्कबाजी' में गंवाए 33 लाख, टेलीग्राम पर हुई थी लड़की से दोस्ती

पैर फिसलने से हुआ हादसा

युवक ने पैरापिट से नीचे उतरने की कोशिश की लेकिन बारिश के कारण मिट्टी में फिसलन पैदा होने से सुधीर का पैर फिसल गया और सीधे पानी में जा गिरा। यह देख आशीष गौतम घबरा गया और अपने दोस्त को बचाने के लिए तुरंत नहर में कूद गया। आशीष ने सुधीर को पकड़ भी लिया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों एक-दूसरे को संभाल नहीं पाए और कुछ ही देर में डूब गए।

रात होने के कारण नहीं मिली मदद

नहर किनारे खड़ा था यह सब देख कर चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन रात का समय होने के से आसपास कोई सुन नहीं पाया। हरद्वीप ने देरी न करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण रात को कोई तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्यास नदी किनारे मिली बिना सिर की देह- नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार

NDRF की टीम कर रही खोज 

सुबह होते ही NDRF की टीम युवकों की तलाश में जुटी गई लेकिन अभी तक इन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। SDM बल्ह समृतिका नेगी ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक दोनों दोस्तों का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस और NDRF की टीम खोज में जुटी हुई है। 

तीनों दोस्तों के नाम

बताया जा रहा है कि ये तीनों ही दोस्त मंडी जिला से संबंध रखते हैं और एक तो बैंक में कार्यरत है। जिनकी पहचान : 

  • आशीष गौतम (36) निवासी बिलासपुर जो PNB मलोह में कार्यरत
  • सुधीर शर्मा निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर  
  • हरद्वीप सिंह निवासी लोहारा

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल जा रहे टीचरों की गाड़ी नदी में गिरी- एक को बहा ले गया पानी, दूसरा अस्पताल में भर्ती

मजाक साबित हुआ मौत

ऐसे में एक दोस्त का मजाक करना भारी साबित हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों को खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। अब ये हादसा मजाक-मजाक में हुआ या इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख