#विविध
July 28, 2025
पूरे हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, कोल-डैम से फिर छोड़ा पानी, नदी-नाले उफान पर
निचले इलाकों में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की संभावना बनी हुई है
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। वहीं, आज सुबह 6:30 बजे बिलासपुर जिले की सतलुज नदी पर बने कोल-डैम का पानी फिर छोड़ दिया गया। जिसके बाद से नदी के जलस्तर में 4 से 5 मीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
डैम प्रबंधन ने बिलासपुर से लेकर पंजाब तक के लोगों को सतलुज नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है। नदी किनारे बसे गांवों और खेतों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
कोल-डैम से छोड़ा गया पानी अब पंजाब की ओर बढ़ रहा है। सतलुज नदी हिमाचल से निकलने के बाद रोपड़ (रूपनगर) जिले से पंजाब में प्रवेश करती है और फिर लुधियाना, फिरोजपुर होते हुए हरिके-पत्तन के पास ब्यास नदी से मिलती है। यहां से यह संयुक्त धारा बनाकर भारत-पाकिस्तान की सीमा के साथ बहती हुई पाकिस्तान के बहावलपुर इलाके में चिनाब नदी में समाहित होती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य में अगले 48 घंटे तक मौसम खराब बना रहेगा। विभाग ने आज किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 29 जुलाई (कल) को कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है।
भारी वर्षा के चलते निचले इलाकों में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की संभावना बनी हुई है। खासकर पहाड़ी सड़कों, घाटी क्षेत्रों और जल निकासी वाले स्थानों पर स्थानीय प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है।
बारिश और डैम से छोड़े गए पानी के कारण सिंचाई और फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। किसानों को सलाह दी गई है कि वो-
कोल-डैम से लगातार छोड़े जा रहे पानी के चलते सतलुज नदी का प्रवाह तेज हो गया है, जिससे तटीय क्षेत्रों में अचानक जलस्तर बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी स्थिति में-
30 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम थोड़ा राहत देने वाला रह सकता है। कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।