#अपराध

January 9, 2026

हिमाचल पुलिस ने पकड़ी इस साल की सबसे बड़ी खेप : युवक से मिला करोड़ों का चिट्टा

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई- नाके पर युवक अरेस्ट

शेयर करें:

Una Chitta Smuggler

ऊना। हिमाचल प्रदेश में नशे का बढ़ता जाल आज एक गंभीर सामाजिक चुनौती बन चुका है। पहाड़ी राज्य, जिसे कभी शांत और सुरक्षित माना जाता था, वहां अब नशा माफिया ने अपनी पैठ मजबूत कर ली है। खासकर चिट्टा (हेरोइन) जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ युवाओं को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहे हैं।

फैल रहा नशे का जाल

हालात ऐसे हैं कि छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक नशे की सप्लाई पहुंच चुकी है। इसी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में ऊना जिला के बंगाणा क्षेत्र से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के ड्राइवर ने स्कूल बस में मासूम संग की नीचता, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा

युवक से मिली बड़ी खेप

बंगाणा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत वीरवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कदम उठाते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा बरामद की गई खेप की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है।

तस्कर तक कैसे पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार, बंगाणा पुलिस को गुप्त सूत्रों से इनपुट मिला था कि क्षेत्र में एक युवक नशीले पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है और किसी बड़ी सप्लाई की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए रणनीति बनाई और गांव नलूट लठियाणी के समीप नाकाबंदी कर दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार करता रहा इंतजार, घर लौटीं 3 युवकों की देह; चीख-पुकार से दहला इलाका

पुलिस ने नाके पर पकड़ा युवक

नाके के दौरान पुलिस टीम ने आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध लोगों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को कार सवार एक युवक पर शक हुआ तो पुलिस ने कार रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस के होश उड़ गए जब युवक के कब्जे से 102 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।

102 ग्राम चिट्टा हुआ बरामद

इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा मिलने से यह साफ हो गया कि मामला केवल व्यक्तिगत सेवन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक संगठित तस्करी नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। पुलिस ने मौके पर ही नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खुले आसमान के नीचे लंगर चला रहे वेहले बॉबी, अस्पताल ने नहीं दी जगह- हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

आरोपी की पहचान

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया युवक पुखरा गांव का रहने वाला है। आरोपी की पहचान विशाल सिंह राणा के रूप में हुई है। पुलिस टीम आरोपी के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है- ताकि पता लगाया जा सके कि वो कबसे इस काले कारोबार में संलिप्त था। 

 

CHITTA SMUGGLER

कहां से सप्लाई हो रहा था नशा?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि बरामद चिट्टा किसी संगठित नेटवर्क के जरिए सप्लाई किया जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 2 बच्चों की मां संग चल रहा था अफेयर, पति और साथियों ने जमकर पीटा- म*र्डर केस में 5 अरेस्ट

जांच में जुटी पुलिस

नूरपुर पुलिस अब इस बात की तह तक जाने का प्रयास कर रही है कि नशा कहां से लाया गया था और इसे किन इलाकों में खपाने की योजना थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल में बढ़ते नशे को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और नशे की तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस का पावर प्ले शुरू : CM-डिप्टी CM गुट को मिली तवज्जो, विक्रमादित्य को...

लोगों की सतर्कता बेहद जरूरी

विदित रहे कि, लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले यह साफ संकेत दे रहे हैं कि हिमाचल में नशा अब केवल कानून व्यवस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक संकट का रूप ले चुका है। ऐसे में पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ समाज और परिवारों की सतर्कता भी बेहद जरूरी हो गई है, ताकि युवा पीढ़ी को इस दलदल से बचाया जा सके।

100 ग्राम चिट्टा बरामद

उधर, सोलन जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए कुल 100 ग्राम से अधिक चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है। इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है- जिनमें पंजाब से संचालित पूरे नेटवर्क का मुख्य सप्लायर भी शामिल है। यह कार्रवाई हिमाचल में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे अहम सफलताओं में गिनी जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख