#हादसा
January 8, 2026
हिमाचल : परिवार करता रहा इंतजार, घर लौटीं 3 युवकों की देह; चीख-पुकार से दहला इलाका
मौके पर ही गई एक की जान, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल में सड़कें एक बार फिर मातम का रास्ता बन गई हैं। पहाड़ी मोड़ों, रफ्तार और जरा-सी चूक ने चंबा में तीन घरों के चिराग बुझा दिए। चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिसमें 3 युवकों ने अपना जीवन गंवाया है।
जानकारी के अनुसार, गुनुनाला के पास बुधवार शाम करीब सात बजे एक बोलेरो कैंपर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। वाहन सीधे गुनु नाला में जा समाया। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में ठंड का कहर: 4 जिलों में शीतलहर,जानिए कब होगी बारिश-बर्फबारी
बताया जा रहा है कि बोलेरो चंबा से तीसा की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन गुनुनाला के पास पहुंचा, अचानक चालक का नियंत्रण हट गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में 17 वर्षीय बालो पुत्र खेती राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तारो चंद और थान सिंह उर्फ सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन हालत बेहद नाजुक होने के चलते दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के ड्राइवर ने स्कूल बस में मासूम संग की नीचता, कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा
तारो चंद (22 वर्ष), पुत्र जगदीश, निवासी गांव दवाड़ी, डाकघर चांजू, तहसील चुराह, जिला चंबा
थान सिंह उर्फ सन्नी (19 वर्ष), पुत्र लेख राज, निवासी गांव सुमरा, डाकघर देहरा, तहसील चुराह, जिला चंबा
बालो (17 वर्ष), पुत्र खेती राम, निवासी गांव पुंडरोडी, डाकघर चांजू, तहसील चुराह, जिला चंबा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की बात सामने आ रही है, हालांकि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।