#राजनीति

January 3, 2026

हिमाचल कांग्रेस का पावर प्ले शुरू : CM-डिप्टी CM गुट को मिली तवज्जो, विक्रमादित्य को...

421 दिन बाद भरा गया संगठनात्मक खालीपन

शेयर करें:

District Presidents Himachal Congress

शिमला। लोकसभा चुनाव और आने वाले संगठनात्मक संघर्षों से पहले कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में बड़ा दांव चला है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने देर रात 11 जिलों के लिए नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इस फैसले के साथ ही प्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से चला आ रहा संगठनात्मक ठहराव टूटा है। नई नियुक्तियों में महिला नेतृत्व, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और होलीलॉज खेमे के प्रभाव की साफ झलक दिखती है।

संगठन सृजन अभियान के तहत बड़ा फैसला

यह नियुक्तियां कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं। पार्टी ने इससे पहले सभी जिलों में ऑब्जर्वर भेजे थे, जिन्होंने स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और गुटीय समीकरणों पर रिपोर्ट तैयार की। उन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर जिला अध्यक्षों के नाम तय किए गए हैं। इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के 24 वर्षीय युवक की विदेश में थमी सांसें, छुट्टी काट कर कुछ दिन पहले लौटा था

महिला नेतृत्व को मिली अहम जगह

कांग्रेस हाईकमान ने इस बार दो जिलों में महिला नेताओं पर भरोसा जताया है। मंडी जिले की कमान चंपा ठाकुर को सौंपी गई है, जबकि बिलासपुर में अंजना धीमान को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इसे पार्टी में महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

सीएम और डिप्टी सीएम के करीबियों को जिम्मेदारी

कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी नेताओं को संगठन की कमान सौंपी गई है। वहीं ऊना जिले में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के विश्वासपात्र देशराज गौतम को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में होलीलॉज और विक्रमादित्य सिंह खेमे के करीबियों को जिम्मेदारी देकर संतुलन साधने की कोशिश की गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां ने डांटा तो 20 वर्षीय बेटे ने खड्ड में लगा दी छलांग, तीन बहनों का था इकलौता भाई

किस जिले में किसे सौंपी गई कमान

मंडी – चंपा ठाकुर
कांगड़ा – अनुराग शर्मा
हमीरपुर – सुमन भारती शर्मा
लाहौल-स्पीति – दोरजे अंगरूप
कुल्लू – सेस राम आज़ाद
चंबा – सुरजीत कुमार भरमौरी
सिरमौर – आनंद परमार
सोलन – सुभाष चंद वर्माणी
शिमला (शहरी) – इंदरजीत सिंह
बिलासपुर – अंजना धीमान
ऊना – देशराज गौतम

421 दिन बाद भरा गया संगठनात्मक खालीपन

प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करीब 421 दिन बाद की गई है। नवंबर 2024 में पुरानी जिला कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी, जिसके बाद से संगठन बिना स्थायी नेतृत्व के चल रहा था। अब नई नियुक्तियों से पार्टी को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : नए साल पर सुक्खू सरकार की पहल- नौकरी लेंगे नहीं देंगे युवा, स्टार्टअप शुरू करने को मिलेंगे 2 करोड़

हाईकमान का संदेश: बूथ तक पहुंचे संगठन

राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से अपेक्षा है कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे, कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगे और सरकार की नीतियों व जनहित के मुद्दों को जनता के बीच प्रभावी तरीके से रखेंगे। हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि अनुशासन और पार्टी विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

शिमला ग्रामीण और किन्नौर में अभी सस्पेंस

हालांकि शिमला ग्रामीण और किन्नौर जिलों में अभी अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इन दोनों जिलों में दावेदारों की संख्या अधिक होने और गुटीय संतुलन न बन पाने के कारण फिलहाल फैसला टाल दिया गया है। माना जा रहा है कि इन जिलों को लेकर जल्द ही अलग से निर्णय लिया जा सकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख