#अपराध

February 11, 2025

हिमाचल: 15 लाख का पैकेज छोड़ सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना चिट्टा तस्कर, जानें कैसे किया शुरू

ऑनलाइन शुरू किया नशा तस्करी का धंधां, पांच राज्यों में फैलाया

शेयर करें:

Inter-state drug smuggler Sandeep Shah

शिमला। कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में कई युवा नशा तस्करी के धंधे में उतर रहे हैं। ऐसा ही कुछ अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह ने भी किया था। जल्द ही अमीर बनने के चक्कर में सॉफ्टयेवर इंजीनियर संदीप शाह चिट्टा तस्कर बन गया और अब सलाखों के पीछे अपने गुनाहों की गिनती कर रहा है। पुलिस पूछताछ में अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह ने कई बड़े खुलासे किए हैं। 

दुष्कर्म का मामला भी है दर्ज

संदीप शाह ने बताया कि वह एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करता था। उसका करीब 15 लाख रुपए का सालाना पैकेज था। लेकिन उसने उसे छोड़ दिया और चिट्टा तस्करी के धंधे में उतर आया। संदीप शाह पर एक दुष्कर्म का मामला भी दर्ज है। पुलिस संदीप शाह के पुराने रिकॉर्ड को खंगाल रही है और उसके अंतरराष्ट्रीय चिट्टा तस्करों के साथ कनेक्शन की संभावना भी जता रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम में व्यस्त था परिवार, कमरे में भाई को पड़ी मिली बहन- थम चुकी थी सांसें

ऑनलाइन नशा तस्करी की शुरू

सॉफ्टयेवर इंजीनियर से चिट्टा तस्कर बने संदीप शाह ने इस तस्करी के धंधे को ऑनलाइल शुरू किया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के चलते उसे तकनीक के हर उस पहलू की जानकारी थी, जिससे आम आदमी और पुलिस भी कहीं न कहीं अनजान थी। संदीप शाह ने ऐसे लोगों को अपने गिरोह में शामिल किया, जो या तो बेरोजगार थे, या फिर नशे के आदी थे और उन्हें पैसों की जरूरत थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : शराब पीने का आदि था ढाबा मालिक, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार

कोलकाता से चलाता था नशे का कारोबार

ऐसे ही युवाओं से वह कोलकाता में बैठकर अपने इस कारोबार को चलाता था। वह कोलकाता में बैठकर दिल्ली से चिट्टे की तस्करी करता और उसे शिमला पहुंचाता था। यहां से वह ऐसे ही बेरोजगार और नशे के आदी युवाओं से आगे चिट्टे की सप्लाई करवाता था।

 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर भड़के सुक्खू कैबिनेट के मंत्री: बोले- अपाहिज हो गया है संगठन

400 बैंक खातों में जाती थी नशा तस्करी की राशि

संदीप शाह इतनी चालाकी से अपने काम को अंजाम देता था कि इसकी भनक किसी को नहीं लगी। इसके लिए वह तस्करी करने वालों से भी कभी आमने सामने नहीं मिलता। अकसर नशा खरीदने वाले संदीप शाह के बताए बैंक खातों में पैसे डाल देते और व्हाट्सएप पर लोकेशन भेज कर नशा लेने को कहा जाता। पुलिस की अब तक जांच में संदीप शाह के 400 के करीब बैंक खातों का पता चला है। इन बैंक खातों में नशा तस्करी की पेमेंट जाती थी। 

 

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने हिमाचल को जारी किया करोड़ों का बजट, पर सीएम सुक्खू की बढ़ गई टेंशन; जानें क्यों

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की संभावना

एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि संदीप शाह पिछले कई सालों से उत्तर भारत के पांच राज्यों में नशा तस्करी के इस अवैध कारोबार को कर रहा था। प्रारंभिक तथ्यों के अनुसार वह अब तक 25  से 30 करोड़ रुपए का चिट्टा तस्करी के धंधे को अंजाम दे चुका है। संदीप शाह के पाकिस्तान सहित विदेशों में अंतरराष्ट्रीय चिट्टा तस्करों के साथ कनेक्शन होने की भी संभावना है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बिजली कर्मियों की हुंकार से डरी सुक्खू सरकार; वार्ता को दिया न्यौता

नशा तस्करी के लिए डार्क वेब का करता था इस्तेमाल

बताया जा रहा है कि संदीप शाह नशा तस्करी के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल करता था, जिसमें दुनिया भर के लोग अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इसमें हथियारों की तस्करी के अलावा, फिरौती, नशा तस्करी समेत अन्य अवैध गतिविधियों के लिए प्रयोग किया जाता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख