#अपराध

February 11, 2025

हिमाचल : काम में व्यस्त था परिवार, कमरे में भाई को पड़ी मिली बहन- थम चुकी थी सांसें

देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं लड़की

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर सलूणी उपमंडल के तहत कुल्लाई में एक लड़की घर में फंदे से लटकी हुई मिली है। बेटी की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

फंदे से लटकी मिली लड़की

बताया जा रहा है कि लड़की को उसके भाई ने कमरे में फंदे से लटके हुए देखा। इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। घरवाले बेटी के ऐसा खौफनाक कदम उठाने से हैरान हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचली युवक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 17.5 लाख, सरगना समेत 8 हुए गिरफ्तार

घर में ही थी लड़की

जानकारी के अनुसार, बीते कल लड़की अपने घर पर अकेली ही थी। लड़की के परिजन अपने कामों में व्यस्त थे। देर शाम तक वो अपने कमरे से बाहर नहीं आई। ऐसे में उसका भाई उसे देखने के लिए कमरे में गया। मगर उसने पाया कि बहन का कमरा अंदर से बंद था। भाई ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन बहन ने कोई जवाब नहीं दिया।

भाई को फंदे से लटकी मिली बहन

भाई ने कमरे की खिड़की से अंदर झांका तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने देखा कि उसकी बहन कमरे मे फंदे से झूल रही थी। इसके बाद उसने शोर मचाकर परिजनों और आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। इसी बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। मृतका की पहचान प्रिया देवी के रूप में हुई है- जो कि सलूणी की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से चारा लाने गया था बुजुर्ग, परिवार को पेड़ के पास पड़ी मिली देह

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलसि टीम ने लड़की के शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। साथ ही पुलिस टीम ने परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम को घटनास्थल पर किसी तरह का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। साथ ही मृतका का परिजनों ने भी किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख