#अपराध
February 10, 2025
हिमाचल : शराब पीने का आदि था ढाबा मालिक, उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार
ढाबे पर त्यागे नरेश शर्मा ने प्राण
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सलोगड़ा में एक 41 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई है। व्यक्ति सलोगड़ा में एक ढाबा चलाता था। उसकी मौत ढाबे पर अचानक चक्कर खाकर बेहोश होने के कारण हुई है।
बताया जा रहा है कि ढाबा मालिक नरेश शर्मा (41) शराब पीने का काफी आदि थी। परिजनों ने उसकी मौत पर किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। मगर नरेश शर्मा की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिजनों ने बताया कि बीती 5 फरवरी को नरेश शर्मा ने सोलन में अपना चिकित्सा परीक्षण करवाया था। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि नरेश का लीवर खराब हो चुका है। डॉक्टरों ने नरेश को शराब का सेवन करने से मना कर दिया।
परिजनों ने बताया कि बीती 8 फरवरी को नरेश दिन के समय घर से अपने ढाबे पर गया था। वहां पर उसे अचानक चक्कर आया और वो बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा तुरंत नरेश को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि शराब की वजह से नरेश की जान गई है। अगर समय रहते नरेश शराब पीना छोड़ देता तो शायद उसकी जान बच जाती। उनका कहा है कि शराब की वजह से उनका हंसता खेलता परिवार उजड़ गया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में BNS की धारा 194 के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।