#अपराध

February 16, 2025

हिमाचल: दो बच्चों की मां थी पंकज की प्रेमिका, क्या प्रेम प्रसंग ने छीना परिजनों से बेटा

प्रेमिका के परिजनों ने कई बार पीटा था युवक, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

शेयर करें:

Kangra Youth Crime News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पंचरूखी से 26 दिन से लापता 27 साल के युवक पंकज का शव ज्वालामुखी के कालीधार जंगल में मिला है। मृतक युवक पंकज का दो बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग था। इस बात का खुलासा पंकज के परिजनों ने भी किया है। परिजनों की मानें तो पंकज पिछले आठ साल से इस महिला के प्यार में था। परिजनों ने पंकज और उसकी प्रेमिका को समझाया भी था, लेकिन वह नहीं समझे। अब इस प्रेम प्रसंग का अंत युवक की मौत के साथ हुआ है।

परिजन बोले सुनियोजित ढंग से की बेटे की हत्या

मृतक युवक ने अपनी बाजू पर प्रेमिका का नाम भी उकेर रखा था। इसी नाम से मृतक युवक के क्षत विक्षत शव की पहचान भी हो पाई। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इसी प्रेम प्रसंग ने युवक की सांसें छीन ली। परिजनों की मानें तो उनके बेटे की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई है। जिसके लिए उन्होंने तीन लोगों पर हत्या के आरोप भी जड़े हैं और तीनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जंगल में मिली युवक की देह, बेटे के सही-सलामत घर लौटने की उम्मीद में थे माता-पिता

आठ साल से था पकंज का प्रेम प्रसंग

इस मामले में पंकज के परिजनों ने कई बड़े खुलासे भी किए हैं। परिजनों का कहना है कि आठ साल से पंकज इस महिला के संपर्क में था। विवाहित महिला के परिजन उनके बेटे को पहले भी कई बार पकड़ कर पीट चुके हैं और उसके खिलाफ केस भी दर्ज करवा चुके हैं। महिला के परिजन उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी देते थे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किराए के मकान में रहता था बुजुर्ग, दुकान में पड़ा मिला- थम चुकी थी सांसे

परिजनों ने बताया कि उनके बेटे के शव के पास ना तो उसका पर्स मिला और ना ही जैकेट और गले में पहनी चेन। परिजनों का सवाल है कि आखिर यह सब चीजें कहां गईं। परिजनों का कहना है कि एक सुनियोजित तरीके से उनके बेटे को मौत के घाट उतारा गया है और उसके पर्स जैकेट और अन्य सामान को जला कर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है।

परिजनों ने सड़क पर शव रख जताया रोष

परिजनों ने मामले की बारीकी से जांच करने और आरोपियों को सख्त सजा दिलवाए जाने की मांग की है। परिजनों सहित ग्रामीणों ने सलियाणा चौक पर शव को सड़क पर रख कर पंचरुखी पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान उन्होंने एक पुलिस कर्मचारी पर केस को दबाने और जांच प्रभावित करने के आरोप लगाए। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसी बात से परेशान थी महिला, बिना किसी को कुछ बताए छोड़ी दुनिया

महिला सहित तीन लोग किए गिरफ्तार

मौके पर पहुंची एसडीएम नेत्रा मेती व डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा के समक्ष भी परिजनों ने एक महिला और दो पुरुषों की गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर पुलिस ने नीशू नाम की एक महिला के अलावा दो पुरुषों शशि और उत्तम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है। इस दौरान परिजन महिला के आंगन में शव जलाने पर अड़ गए, लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी- जानें डिटेल

वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले को हत्या के एंगल से भी देख रही है। माना जा रहा है कि युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। 

क्या है मामला

कांगड़ा जिले के पंचरुखी की सलियाणा पंचायत के बटाहण गांव के एक 27 साल के युवक पंकज का 26 दिन बाद  ज्वालामुखी के कालीधार जंगल में शव मिला था। मृतक का शव इतना खराब हो गया था कि उसकी पहचान भी कर पाना मुश्किल था। युवक  की बाजू पर उकेरे उसकी प्रेमिका के नाम से युवक की पहचान परिजनों ने की। युवक बीती 18 जनवरी से लापता था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी लगाने गया था युवक, ऊपर गिर गई मकान की दीवार- नहीं बच पाया

परिजनों ने 19 जनवरी को पंचरुखी थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवक ब्लड सैंपस क्लेकशन और पार्ट टाइम जोमेटो में डिलीवरी देने का काम करता था। पंकज 18 जनवरी को घर से काम पर जाने के लिए निकला था। मगर देर शाम तक भी वो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों को पंकज की बाइक घर से कुछ दूरी पर मिली थी। अब पंकज का शव जंगल में मिला है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख