#अपराध
February 16, 2025
हिमाचल : किराए के मकान में रहता था बुजुर्ग, दुकान में पड़ा मिला- थम चुकी थी सांसें
कुछ दिन पहले ही घर से लौटा था बुजुर्ग
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर एक बुजुर्ग ने दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बुजुर्ग ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पिछले करीब दो महीने से मैडी में किराए के मकान में रह रहा था। कुछ दिन पहले ही वो अपने घर से वापस लौटा था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैली हुई है।
यह भी पढ़ें : शिमला की पब्लिक ने इस 'हिमाचली समय रैना' की निकाल दी रेल, पुलिस को भेजी शिकायत
यह घटना उपमंडल की ग्राम पंचायत मैडी में बीते कल पेश आई है। दुकान में लगे CCTV की फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बुजुर्ग एक कुर्सी लेकर आया और दुकान के शटर की रॉड से कपड़ा बांध कर फंदा बनाया। फिर उसे फंदे को गले में लगाकर पैरों के नीचे से कुर्सी को धक्का दे दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय जुगराज सिंह के रूप में हुई है- जो कि लखीमपुर खीरी का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: किराएदार ने लांघी सीमा- पैसें और जेवर ऐंठे, वीडियो बनाया और पति को...
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक की जेब से मोबाइल फोन मिला है। जांच में पाया गया है कि जुगराज कुछ निजी समस्याओं के कारण मानसिक तनाव में था। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वसुधा सूद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि बुजुर्ग ने आत्महत्या क्यों की है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।