#अपराध
February 16, 2025
हिमाचल : किसी बात से परेशान थी महिला, बिना किसी को कुछ बताए छोड़ी दुनिया
पहले भी कर चुकी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक महिला की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई है। महिला शादीशुदा था और पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में थी। महिला की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा राह है कि महिला का कई साल से मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास इलाज चल रहा था। महिला एक बार पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन है।
जानकारी के अनुसार, घटना भवारना थाने के अंतर्गत पेश आई है। बीते कल 33 वर्षीय महिला के परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा लाए थे। यहां पर परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि महिला ने जहीरला पदार्थ निगल लिया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दाखिल कर लिया और मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी।
अस्पताल में उपचार के दौरान कुछ ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया महिला पहले भी एक बार अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश कर चुकी है। उनका कहना है कि वो मानसिक तनाव में थी और उसका इलाज भी चल रहा था। परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। महिला की मौत के बाद परिजन गहरे दुख में हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर महिला किस बात से परेशान थी।
मानसिक तनाव एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक दबाव महसूस करता है। यह तब उत्पन्न होता है जब किसी व्यक्ति को किसी परिस्थिति या चुनौती से निपटना कठिन लगता है। मानसिक तनाव के कारण व्यक्ति के मस्तिष्क और शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।