#रोजगार

February 16, 2025

हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी- जानें डिटेल

साक्षात्कार को सिर्फ चंद दिन हैं बाकि, जल्द करें आवेदन

शेयर करें:

Himachal Jobs

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला सिरमौर में एक नामी कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए युवाओं के निर्धारित अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। साथ ही युवाओं का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। साक्षात्कार को सिर्फ चंद दिन बचे हैं इसलिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें।

कब और कहां होंगे साक्षात्कार?

कंपनी द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, यह साक्षात्कार सिरमौर जिले में तीन दिन अलग-अलग स्थान पर आयोजित किए जाएंगे। यह भर्ती शिविर निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे-

  • 19 फरवरी- उप-रोजगार कार्यालय संगडाह
  • 20 फरवरी- उप-रोजगार कार्यालय  नाहन
  • 21 फरवरी- उप-रोजगार कार्यालय कमरऊ

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिहाड़ी लगाने गया था युवक, ऊपर गिर गई मकान की दीवार- नहीं बच पाया

कितने भरे जाएंगे पद?

यह साक्षात्कार मैसर्ज SIS (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज) इंडिया लिमिटेड, शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा 120 सिक्योरिटी गार्ड पदों को भरने के लिए आयोजित किए जाएंगे।

क्या रहेगी आयु सीमा?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : किराए के मकान में रहता था बुजुर्ग, दुकान में पड़ा मिला- थम चुकी थी सांसें

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं का दसवीं, 12वीं और स्नातक पास होना अनिवार्य है।

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 20 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: इतनी छुट्टियां देंगे तो स्कूल कब खुलेंगे ? DC को मिलेगी 40 और छुट्टियों की पावर

क्या रखी गई हैं शर्तें?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं-

  • इच्छुक उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
  • साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
  • हिमाचल का निवासी होना चाहिए।
  • इंटरव्यू में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
  • इच्छुक आवेदकों को रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा।

यह भी पढ़ें : शिमला की पब्लिक ने इस 'हिमाचली समय रैना' की निकाल दी रेल, पुलिस को भेजी शिकायत

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेजों को लेकर सुबह 10 बजे निर्धारित स्थान पर आना अनिवार्य है। जैसे कि-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • ITI डिप्लोमा
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख