#हादसा
February 16, 2025
हिमाचल : दिहाड़ी लगाने गया था युवक, ऊपर गिर गई मकान की दीवार- नहीं बच पाया
मकान के मलबे में दब गया था युवक
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक पुराने मकान को तोड़ने का काम कर रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत उस पर दीवार गिरने के कारण हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त युवक के साथ और भी मजदूर मौके पर काम कर रहे थे। मकान की दीवार गिरने से युवक उसके मलबे में ही दब गया हुआ था। युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा बीते कल ऊना के बाथड़ी गांव में पेश आया है। हादसे के वक्त युवक गांव की एक महिला के पुराने मकान को तोड़ने का काम कर रहा था। इसी बीच मकान की एक दीवार गिर गई और वो उसकी चपेट आ गया।
युवक की चिल्लाने की आवाद सुनकर मौके पर मौजूद अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से युवक को बाहर निकाला। इस घटना के युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। लोगों द्वारा तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय राज कुमार के रूप में हुई है- जो कि बाथड़ी गांव का रहने वाला है। राज कुमार दिहाड़ी-मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करता था। राजकुमार की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मामले की पुष्टि DSP हरोली मोहन रावत ने करते हुए बचाया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।