#अपराध

December 11, 2025

हिमाचल : गंदा काम करने को करता था मजबूर, नशेड़ी पति से तंग महिला नहर में कूदी

महिला के पिता ने पुलिस को बताई पूरी सच्चाई

शेयर करें:

CHITTA DRUGS ADDICTION MAN WIFE RIVER NALAGARH

सोलन। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के प्रचलन ने कई परिवार बर्बाद कर दिए हैं। अब सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल में नशे की भयावह तस्वीर सामने आई है, जहां चिट्टे की लत ने एक युवा परिवार की खुशियां निगल लीं। नशे से बेकाबू हुए पति द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने नहर में छलांग लगा दी।

पांच साल पहले हुई थी शादी

पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने लगभग पांच वर्ष पहले बेटी की शादी बरूणा माजरा के लाडी नामक युवक से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ की थी। विवाह के शुरुआती दो साल तक पति-पत्नी का जीवन सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन इसके बाद पति चिट्टे की गिरफ्त में आ गया। नशे ने उसके व्यवहार को इस कदर बदल दिया कि घर में कलह का माहौल बनने लगा।

यह भी पढ़ें : "मेरी ऑल्टो का मजाक उड़ाते हैं जयराम- हम 52 सीटर वॉल्वो में आएंगे"-CM सुक्खू

दो साल बाद बदल गया सबकुछ

नशे की हालत में पति न तो किसी काम पर जाता था और न ही घर चलाने में मदद करता था। उल्टा, रोजाना मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक अत्याचार उसकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया।

कंपनी में जाकर भी करता था उत्पीड़न

परिवार के अनुसार, पीड़िता एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है और घर का अधिकांश खर्च वही उठाती थी। लेकिन पति और उसके परिजन उसे काम पर भी परेशान करने पहुंच जाते थे, जिससे उसका मानसिक तनाव लगातार बढ़ता गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बड़ा बदलाव : बिजली बोर्ड के कर्मचारी दूसरे विभाग में होंगे, जानिए क्यों

गंदा काम करने को करता था मजबूर

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति चिट्टे का सेवन करने के अलावा उसे गंदा काम करने के लिए मजबूर करता था और विरोध करने पर बेरहमी से मारता था। कई बार पति ने उसे नशे की ओवरडोज देकर जान से मारने की भी कोशिश की। साथ ही कंपनी में पहुंचकर धमकी देना उसका आम व्यवहार बन चुका था।

डिप्रेशन में चली गई महिला

महिला ने बताया कि घर के भीतर और बाहर दोनों जगह चल रहे मानसिक उत्पीड़न के कारण वह गंभीर अवसाद में चली गई। 2 दिसंबर को भी पति और उसके परिवार ने उसके साथ शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना की, जिसके बाद तनाव अपने चरम पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर का तंज- CM सुक्खू की रैली से जनता नाखुश, हाईकमान ने भी बनाई दूरी

कंपनी में भी धमकियां मिलने के बाद महिला ने परिजनों को संदेश भेजा कि वह अपनी जिंदगी समाप्त करने जा रही है। यह संदेश मिलते ही परिवार घबरा गया और तुरंत रोपड़ नहर की ओर रवाना हो गया।

पिता भी नहर में कूदा

जब परिजन नहर के पास पहुंचे तो महिला पहले ही छलांग लगा चुकी थी। मौके पर मौजूद लोग घबराकर कुछ समझ नहीं पा रहे थे। इस दौरान उसके पिता ने बिना देर किए खुद जान जोखिम में डालकर नहर में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद बेटी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की रैली में नहीं पहुंचे विक्रमादित्य-प्रतिभा : पोस्टर से राजा वीरभद्र का चेहरा भी गायब

इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिवार के अनुसार, नहर के तेज बहाव में बेटी को ढूंढने में समय लग गया और कुछ मिनट की देर उसकी जान भी ले सकती थी।

पिता ने थाने में दी शिकायत

घटना के बाद परिवार ने आरोपी दामाद और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस चौकी जोघो में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। परिवार का आरोप है कि लाडी सिर्फ चिट्टा पीने का आदी ही नहीं, बल्कि नशा बेचने के काम में भी शामिल है। इसके चलते उसकी हरकतें लगातार हिंसक होती जा रही थीं।

यह भी पढ़ें: महंगाई में राहत बना सुक्खू सरकार का फैसला : नहीं बढ़ेंगे बिजली के रेट, 125 यूनिट मिलेंगे फ्री

पति और परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति सहित अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना, नशा तस्करी और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारी बताते हैं कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी और उसकी नशा गतिविधियों की भी गहराई से जांच की जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख