#राजनीति

December 11, 2025

जयराम ठाकुर का तंज- CM सुक्खू की रैली से जनता नाखुश, हाईकमान ने भी बनाई दूरी

हिमाचल कांग्रेस की आंतरिक राजनीति पर सीधा सवाल

शेयर करें:

 jairam thakur

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में होने जा रही कांग्रेस की जन संकल्प रैली से ठीक पहले विपक्ष ने सियासी माहौल को तेज कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुरुवार को दावा किया कि CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू की स्थिति अब ऐसी हो चुकी है कि कांग्रेस हाईकमान तक उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा।

शीर्ष नेताओं ने बनाई दूरी

जयराम ने आरोप लगाया कि तीन साल पूरे होने का जश्न मनाने सरकार उतावली है, लेकिन उनके शीर्ष नेता ही उनसे दूरी बनाकर चल रहे हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब मंडी रैली को 2027 चुनावों का शुरुआती पावर शो माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के आंसुओं से पिघले देवता चालदा महासू, वापस मुड़ी पालकी- दिए दिव्य दर्शन

गांधी परिवार सुक्खू की रैलियों में नहीं जाता

जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने हिमाचल कांग्रेस के सरकारी मंच से दूरी बनाई हो। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दिनों मंडी में आपदा राहत वितरण कार्यक्रम में गांधी परिवार को बुलाया गया था, लेकिन कोई नहीं आया। राहुल गांधी कार्यक्रम में नहीं गए, लेकिन अगले ही दिन छुट्टियां मनाने अपनी बहन के घर शिमला जरूर पहुंच गए। इससे साफ है कि कांग्रेस हाईकमान सुक्खू सरकार को गंभीरता से नहीं लेता।

यह भी पढ़ें : मंडी में CM सुक्खू का पावर शो आज: पेश होगा तीन साल का रिपोर्ट कार्ड- 2027 के चुनावों को देंगे दिशा

लोकप्रियता खत्म, गारंटियों की पोल खुल गई

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई, लेकिन तीन साल बाद जनता में नाराजगी साफ दिख रही है। उनका दावा है कि वादा 1500 रुपये का था, लेकिन राशि सिर्फ 35 हजार महिलाओं को दी गई। मुफ्त बिजली का वादा किया गया, लेकिन उपभोक्ताओं पर भारी-भरकम बिल थोपे जा रहे हैं। जयराम ने कहा कि सरकार की लोकप्रियता गिर रही है और कांग्रेस हाईकमान भी इसे लेकर असहज है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, कमरे में था युवक; मची चीख-पुकार

RSS राष्ट्रभक्ति और संस्कारों की धुरी है

जयराम ठाकुर सराज के थुनाग में हिंदू सम्मेलन को भी संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में राष्ट्रभक्ति, सेवा और संस्कारों के उत्थान में हमेशा अग्रणी रहा है। उनका यह बयान साफ तौर पर 2027 की वैचारिक पंक्ति को मजबूत करने का संकेत माना जा रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख