#अपराध

December 25, 2025

हिमाचल: युवती को भगा ले गया शादीशुदा शिक्षक ! अब सजा भुगत रहे पत्नी - बेटा, पुलिस बुला रही थाने

हर गुजरता दिन बढ़ा रहा परिजनों की चिंता

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लापता युवती के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। यहां सलूणी के नाचनोटी की एक 23 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। युवती पिछले करीब तीन महीने से लापता है और उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है।

तीन महीने से युवती लापता

युवती के परिजनों ने युवती के शिक्षक पर आरोप जड़े हैं। वहीं,  युवती की तलाश में जुटी पुलिस ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के परिजनों से गहन पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूल में ये कैसी दवा खिला दी ? कई बच्चों की हालत हुई खराब, पहुंचे अस्पताल

शिक्षक की पत्नी व बेटे से पूछताछ

जांच के दौरान आरोपी की पत्नी से वन विभाग के रेस्ट हाउस में काफी देर तक सवाल-जवाब किए गए, वहीं पढ़ाई के सिलसिले में हमीरपुर गए आरोपी के बेटे को भी तलब कर उससे पूछताछ की गई।

सहेलियों से भी पूछताछ

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां अब केवल आरोपी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उसके पूरे पारिवारिक और सामाजिक दायरे को खंगाल रही हैं। इसी कारण लापता युवती की सहेलियों से भी पहले ही पूछताछ की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : IGMC के डॉक्टर को मिली सजा : सुक्खू सरकार ने नौकरी से निकाला, आज पुलिस कब्जे में लेगी वीडियो

शिक्षक के ससुरालवाले तलब

पुलिस ने युवती के व्यवहार, उसकी दिनचर्या और आरोपी शिक्षक के साथ उसके संपर्क को लेकर कई अहम जानकारियां जुटाने की कोशिश की है। इसके अलावा आरोपी के ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की गई, ताकि किसी भी कड़ी को नजरअंदाज न किया जाए।

आरोपी पर नहीं पुलिस को भरोसा

अब तक की पूछताछ में आरोपी शिक्षक लगातार यही बयान देता आ रहा है कि उसने युवती को नूरपुर तक छोड़ा था और उसके बाद वह कहां गई, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, पुलिस को आरोपी के इस बयान पर पूरा भरोसा नहीं है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का 'खौफ' : रेन शेल्टर में चरस से भरा बैग छोड़ भागा तस्कर, बेचने का प्लान फेल

नहीं मिल रहा कोई सुराग

जांच के दौरान पुलिस ने उन सभी स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है, जहां युवती के लापता होने के बाद आरोपी और युवती के मोबाइल फोन की लोकेशन सामने आई थी। इन लोकेशनों पर कई बार सर्च ऑपरेशन किए गए, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

चमेरा जलाशय में तलाशी अभियान

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चमेरा जलाशय में भी गोताखोरों की मदद से व्यापक तलाशी अभियान चलाया। जलाशय की गहराई तक युवती की तलाश की गई, लेकिन वहां से भी कोई सफलता नहीं मिली। लगातार खाली हाथ लौट रही पुलिस टीमों के बावजूद जांच को धीमा नहीं किया गया है और हर संभावित एंगल पर काम जारी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में देव आस्था पर प्रहार! युवक ने जबरन खोल दिए बिजली महादेव मंदिर के बंद कपाट

रडार पर करीबी रिश्तेदार

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपी शिक्षक के किसी करीबी रिश्तेदार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है या गिरफ्तारी हो सकती है। मगर इस बारे में अभी तक किसी वरिष्ठ अधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

आखिर कहा गई युवती?

इस पूरे मामले को लेक SP विजय सकलानी ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि युवती की तलाश के लिए सभी संभावित तकनीकी और मानवीय संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही इस रहस्यमय गुमशुदगी से पर्दा उठेगा और युवती का पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पढ़ाई ने छीन लिया परिवार का इकलौता बेटा, 10वीं में फेल होने पर गले लगाई...

चिंता में पूरा परिवार

तीन महीने बीत जाने के बावजूद युवती का कोई सुराग न मिलना न केवल उसके परिवार के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, वहीं लोग पुलिस से जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

तलाश में भटक रहा परिवार

23 वर्षीय बीना पुत्री लोकी राम निवासी नाचनोटी के परिजनों ने लोगों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी ने भी बीना को कहीं देखा हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत उनके मोबाइल नंबर 7807892089 पर संपर्क करें। परिवार ने कहा है कि यह वक्त उनके लिए बेहद कठिन है और समाज के सहयोग के बिना वे अपने बेटी को ढूंढ नहीं सकते।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़ी बहन के नक्शे कदम पर चली अनन्या, डॉक्टर बन बढ़ाया शिक्षक पिता का मान

परिवार की करें मदद

परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस भी हरसंभव प्रयास में जुटी है। वहीं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि यदि वे आसपास या रास्तों में किसी को बीना दिखे , तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें। आप सभी से निवेदन है कि इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि बीना जल्द ही अपने घर सकुशल लौट सके।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, युवती 28 सितंबर से लापता है। वह पढ़ाई के लिए चंबा आई थी और शहर के पास बालू में किराए के कमरे में रह रही थी। युवती के पिता ने पुलिस में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनके अपहरण में शिक्षक का हाथ है। पुलिस ने तुरंत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक युवती का कोई पता नहीं चला। इस बीच परिजन और समाज में चिंता और तनाव की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गांव की बेटी ने UPSC परीक्षा में मारी बाजी, अब बनेगी बड़ी अफसर; CM सुक्खू ने दी बधाई

शिक्षक निलंबित, विभागीय जांच जारी

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की जानकारी जिला कार्यालय के माध्यम से स्कूल के प्रधानाचार्य को भेज दी गई है। वहीं, विभाग ने प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में जांच टीम भी गठित की है जो शिक्षक के खिलाफ मामले की जांच कर रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख