#अपराध

December 24, 2025

हिमाचल में देव आस्था पर प्रहार! युवक ने जबरन खोल दिए बिजली महादेव मंदिर के बंद कपाट

युवक ने खंडित की देव परंपरा, रोकने पर चौकीदार से की मारपीट

शेयर करें:

bikli mahadev kullu

कुल्लू। देवभूमि हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी के आस्था के प्रतीक और विश्वविख्यात बिजली महादेव मंदिर से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर दिया है। यहां एक युवक ने बिजली महादेव मंदिर के बंद कपाट खोल कर देव परंपरा को खंडित कर दिया है। इतना ही नहीं ऐसा करने से रोकने पर युवक ने मंदिर चौकीदार के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद स्थानीय लोगों और शिव भक्तों में भारी रोष व्याप्त है।

युवक ने जबरन खोल दिए मंदिर के बंद कपाट

जानकारी के अनुसारए बिजली महादेव मंदिर के कपाट देव परंपरा के अनुसार विधिवत रूप से बंद किए गए हैं। हर वर्ष शीतकाल मेंए लगभग 15 दिसंबर से 15 मार्च तक,मौसम की कठोर परिस्थितियों और देव नियमों के तहत मंदिर के कपाट बंद रखे जाते हैं। इस अवधि को देव तपस्या और शांति काल माना जाता है। इसके बावजूद आरोपी युवक ने मंदिर में जबरन प्रवेश कर कपाट खोल दिए, जिससे सदियों पुरानी धार्मिक परंपरा भंग हुई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पढ़ाई ने छीन लिया परिवार का इकलौता बेटा, 10वीं में फेल होने पर गले लगाई...

चौकीदार से मारपीटए मामला दर्ज

घटना के दौरान जब मंदिर में तैनात चौकीदार ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की। इस घटना के बाद मंदिर समिति ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गांव की बेटी ने UPSC परीक्षा में मारी बाजी, अब बनेगी बड़ी अफसर; CM सुक्खू ने दी बधाई

मंदिर समिति ने जताया कड़ा विरोध

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिजली महादेव केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां की देव परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं और उनका उल्लंघन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। समिति ने स्पष्ट किया कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को पोलियो पिलाने जा रही थी हर्षा, पैर फिसलने से खाई में गिरी बेचारी- त्यागे प्राण

15 मार्च 2026 तक बंद रहेंगे कपाट

मंदिर समिति के अनुसारए बिजली महादेव मंदिर के कपाट अब 15 मार्च 2026 को विधिवत पूजा.अर्चना के साथ पुनः खोले जाने थे। कपाट बंद रहने की इस अवधि में मंदिर परिसर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहता है और किसी भी प्रकार की पूजा.पाठ या धार्मिक गतिविधि नहीं होती हैं। केवल महाशिवरात्रि जैसे विशेष अवसर पर देव परंपरा के अनुसार सीमित दर्शन की अनुमति दी जाती है।

 

नोट:  इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है यह खबर अपुष्ट सूत्रों की जानकारी पर बनाई गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख