#हादसा
October 1, 2025
हिमाचल : कमरे में सो रही मासूम को सांप ने डसा; थम गई सांसें- सदमे में पूरा परिवार
माता-पिता ने खोई लाडली बेटी, रो-रो कर हो रहा बुरा हाल
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नगरोटा सूरियां गांव में 6 साल की मासूम बच्ची की सांप के काटने से दुखद मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बच्ची का गरीब परिवार से संबंध रखती है। बच्ची का पिता दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है। जबकि, बच्ची की मां एक गृहिणी है। लाडली बेटी की असामयिक मौत के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
बच्ची के परिजनों ने बताया कि बीती रात सब लोग सोए हुए थे। अचानक देर रात 6 वर्षीय अवनी को पेट में तेज दर्ज और उल्टियां होने लगी। बच्ची की हालत देखकर उसके माता-पिता घबरा गए। देखते ही देखते कुछ ही देर में उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई और वो बेसुध हो गई।
इसके बाद परिजन आनन-फानन में अवनी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां ले गए। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने अवनी को मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP वीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव बच्ची के परिजनों को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि बच्ची की मौत सर्पदंश के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
कैसे पहचाने की काटा है सांप?