#हादसा

October 1, 2025

हिमाचल : कमरे में सो रही मासूम को सांप ने डसा; थम गई सांसें- सदमे में पूरा परिवार

माता-पिता ने खोई लाडली बेटी, रो-रो कर हो रहा बुरा हाल

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नगरोटा सूरियां गांव में 6 साल की मासूम बच्ची की सांप के काटने से दुखद मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

6 साल की बच्ची की मौत

बताया जा रहा है कि बच्ची का गरीब परिवार से संबंध रखती है। बच्ची का पिता दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है। जबकि, बच्ची की मां एक गृहिणी है। लाडली बेटी की असामयिक मौत के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: CRPF की नौकरी छूटी... पत्नी ने ले लिया तलाक, सदमा सहन नहीं कर पाया शख्स; छोड़ी दुनिया

देर रात होने लगी पेट दर्द

बच्ची के परिजनों ने बताया कि बीती रात सब लोग सोए हुए थे। अचानक देर रात 6 वर्षीय अवनी को पेट में तेज दर्ज और उल्टियां होने लगी। बच्ची की हालत देखकर उसके माता-पिता घबरा गए। देखते ही देखते कुछ ही देर में उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई और वो बेसुध हो गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

इसके बाद परिजन आनन-फानन में अवनी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां ले गए। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने अवनी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पानी का टैंक बनाकर ढक्कन लगाना भूला विभाग, पत्नी को तैरती मिली पति की देह

मामले की पुष्टि करते हुए DSP वीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव बच्ची के परिजनों को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि बच्ची की मौत सर्पदंश के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह के साथ पारम्परिक भेष भूषा में मां भीमाकाली के मंदिर पहुंची अमरीन कौर, किए दर्शन

सांप के काटने पर क्या करें?

  • अगर किसी को सांप काटा है तो उस मरीज को ऊपर सिर करके कहीं लिटा दें।
  • पीड़ित को घी खिलाकर उल्टी करवा दें- इससे जहर नहीं फैलेगा।
  • पीड़ित को 10 से 15 बार गुनगुना पानी पिलाएं और उल्टी करने को कहें।
  • लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • सांप के काटने वाली जगह को साबुन और साफ पानी से धो लें।
  • सांप के काटने वाली जगह को साफ सूती कपड़े से ढक दें।
  • सांप काटने के घंटे भर के अंदर मरीज को मेडिकल ट्रीटमेंट दें।
  • ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें।
  • पीड़ित व्यक्ति को शांत और स्थिर रखें।
  • घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के दुकानदार की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, देशभर में हासिल किया 65वां रैंक

सांप के काटने पर क्या ना करें?

  • जिस हिस्से में सांप ने काटा है उसे हिलने-डुलने या चलने-फिरने ना दें- मूवमेंट करने से जहर फैलता है।
  • सांप के काटने वाली जगह पर टाइट कपड़े ना बांधे।
  • जहर को चूसकर निकालने की कोशिश ना करें।
  • सांप के काटने वाली जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट ना लगाएं।
  • एल्कोहल, चाय या कॉफी का गलती से भी सेवन ना करें- इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
  • किसी तरह की ठंड़ा या गर्म सिंकाई ना करें और ना ही कोई क्रीम लगाएं।
  • दर्द के लिए एस्पीरिन ना लें-इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर लौटेगी बारिश- नया अपडेट आया सामने: जानें पूरी भविष्यवाणी

कैसे पहचाने की काटा है सांप?

आपको बता दें कि सांप के काटने की पहचान करने के तीन तरीके हैं-

  • जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है- उसने सांप काटते या सांप को आते-जाते देखा हो।
  • जिस जगह पर सांप काटा है- उस जगह दो बूंद जैसे गोल निशान ऊपर-नीचे या आसपास हों।
  • सांप के काटने पर व्यक्ति को पेट में दर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ, सूजन, बेहोशी, सुस्ती हो सकती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख