#अपराध
September 30, 2025
हिमाचल: CRPF की नौकरी छूटी... पत्नी ने ले लिया तलाक, सदमा सहन नहीं कर पाया शख्स; छोड़ी दुनिया
जिंदगी को खत्म करने के लिए चुना आम के पेड़, सुबह इस हाल में मिली देह
शेयर करें:
कांगड़ा (देहरा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की नौकरी क्या चली गई, उसकी पत्नी ने भी उससे तलाक ले लिया। इन सब बातों से व्यक्ति इतना आहत हो गया, उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली। यह मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल देहरा से सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रक्कड़ के तहत आते बलेहड़ा गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति मुकेश शर्मा ने पंचायत घर के पास आम के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जिंदगी का अंत कर लिया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने उन्हें पेड़ से लटका देखा, तो पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। पंचायत प्रधान सुभाष चंद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: हाथों की मेहंदी का रंग छूटने से पहले नवविवाहिता ने छोड़ी दुनिया, पति-सास गिरफ्तार
ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश शर्मा सीआरपीएफ में नौकरी करते थे, लेकिन किसी कारणवश सेवा से बर्खास्त कर दिए गए। नौकरी जाने का दर्द तो था ही, उस पर पत्नी से अलगाव तलाक ने उनके जीवन को और मुश्किल बना दिया। यह दोहरी मार उन्हें भीतर से तोड़ चुकी थी। परिजनों के अनुसार पत्नी से तलाक के बाद मुकेश गहरे अवसाद में रहने लगे थे। उनका चंडीगढ़ में इलाज भी चल रहा था, लेकिन जिंदगी की जंग में वह जीत नहीं पाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पानी का टैंक बनाकर ढक्कन लगाना भूला विभाग, पत्नी को तैरती मिली पति की देह
मुकेश का सपना था कि वह फिर से अपने पैरों पर खड़े हों और परिवार को संवारें। लेकिन हालात और मानसिक तनाव ने उनके हौसलों को चकनाचूर कर दिया। परिवार के मुताबिक वह अक्सर कहा करते थे कि नौकरी और शादी दोनों ही रिश्ते जीवन में संबल होते हैं, पर जब दोनों ही छिन जाएं तो जीना मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें : लंदन से लौटे सीएम सुक्खू मोदी सरकार पर बरसे, बोले-दो साल बाद राहत पैकेज का फायदा नहीं
इस हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया है। रिश्तेदार और पड़ोसी लगातार यही कह रहे हैं कि काश मुकेश को सही समय पर सहारा और हौसला मिला होता, तो आज यह काला दिन न देखना पड़ता। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी संदीप पटियाल ने कहा कि मामला संवेदनशील है और परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। मुकेश की मौत ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है क्या हम अवसाद से जूझ रहे अपनों को पहचान पाते हैं, और उन्हें संभाल पाते हैं।