#हादसा
July 5, 2025
हिमाचल : लैपटॉप में MOVIE देख रहा था युवक, अचानक थम गई सांसें- सदमे में पूरा परिवार
28 साल थी युवक की उम्र- पिता का पहले हो चुका है निधन
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर नाहन शहर से करीब 13 किलोमीटर दूर एक 28 साल के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त युवक की मौत हुई- उस वक्त युवक अपने घर पर था और लैपटॉप में फिल्म देख रहा था। युवक की ऐसे अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। जबकि, पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, वीरवार देर रात युवक अपने कमरे में लैपटॉप पर फिल्म देख रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वो बेसुध हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय देवांश पुत्र स्वर्गीय धर्मेंद्र के रूप में हुई है- जो कि कठलू गांव का रहने वाला था। सूचना मिलते ही सदर थाना नाहन की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देवांश मधुमेह (डायबिटीज) से ग्रसित था और उसकी शुगर अक्सर असंतुलित रहती थी। डॉक्टरों के अनुसार ऐसी स्थितियों में अचानक शुगर लेवल गिरना या बढ़ना जानलेवा हो सकता है।
परिवार की ओर से युवक की मौत को लेकर कोई आपराधिक संदेह व्यक्त नहीं किया गया है। पुलिस ने भी फिलहाल इसे अप्राकृतिक मौत मानते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। देवांश की असमय मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी मौत के असली कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
अगर मधुमेह (शुगर) रोगी को अचानक अटैक आए या रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) का स्तर अचानक बहुत बढ़ जाए (हाइपरग्लाइसीमिया) या बहुत कम हो जाए (हाइपोग्लाइसीमिया), तो तुरंत समझदारी से काम लेना बेहद ज़रूरी होता है। नीचे दोनों स्थिति की पहचान और प्राथमिक उपचार बताए गए हैं: