#अपराध

July 4, 2025

हिमाचल : जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में फटा गैस सिलेंडर, धमाके की गूंज से दहल उठा इलाका

कमरे में थे 7 मजदूर- धमाके के बाद मची अफरा-तफरी

शेयर करें:

Cylinder Blast

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुबह-सवेरे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर ग्राम पंचायत उखली में उस समय हड़कंप मच गया- जब एक घर में अचानक गैस सिलेंडर में धमाका हो गया।

गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका

इस दर्दनाक हादसे के वक्त कमरे में सात लोग मौजूद थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, 6 लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चाचा ने भतीजी के साथ की थी नीचता, 2 साल तक कोर्ट में बोलता रहा झूठ- अब मिली 25 साल की सजा

खाना बना रहे थे बेचारे

 

मिली जानकारी के अनुसार, यह भयानक हादसा खाना बनाते वक्त पेश आया है। धमाका इतना जोरदार था कि मजदूरों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले थे। बीते कल शाम ही ये लोग जल शक्ति विभाग के एक ठेकेदार के माध्यम से हमरीपुर में मजदूरी का काम करने के लिए पहुंचे थे।

एक की हुई दर्दनाक मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लोग उखली गांव में जल शक्ति विभाग के पंप हाउस के एक कमरे में ठहरे हुए थे। हादसे के वक्त कमरे में कुल सात मजदूर थे। यह सभी लोग कमरे में खाना बना रहा थे। इसी बीच अचानक सिलेंडर फट गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई- जबकि, 6 लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला- सूबे के 103 सरकारी स्कूलों पर लगेगा परमानेंट ताला

धमाके से दहल उठा इलाका

इस धमाके की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया ताकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी सीधे प्रभावित इमारत तक पहुंच सके। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कमरे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख