#विविध
July 4, 2025
मंडी आपदा : लोगों की सुध लेने नहीं पहुंची MP कंगना, बोलीं- जयराम ठाकुर ने किया है मना
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी सफाई
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश। बादल फटने और भारी बारिश से मंडी जिले में आई बाढ़ और भूस्खलन की तबाही के बाद स्थानीय सांसद कंगना रनौत पर सोशल मीडिया में तीखी आलोचना हो रही है। लोगों का आरोप है कि संकट की इस घड़ी में भी उन्होंने पीड़ितों की सुध नहीं ली और न ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं। इस आलोचना के बीच कंगना रनौत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है।
कंगना ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा कि, हिमाचल में हर साल प्राकृतिक आपदाएं डरावनी होती हैं और इस बार भी मंडी के सराज और अन्य प्रभावित इलाकों में पहुंचने की उनकी पूरी कोशिश रही।
लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उन्हें सलाह दी कि जब तक इलाकों से संपर्क पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाता और अधिकारियों से मंजूरी नहीं मिलती, तब तक इंतजार करना बेहतर होगा।
कंगना ने यह भी बताया कि मंडी जिला प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है और वे स्थिति सामान्य होते ही प्रभावित इलाकों में पहुंचेंगी। उन्होंने यह भी लिखा कि इस कठिन समय में वे पीड़ितों के साथ हैं और प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं।
हालांकि, उनकी इस सफाई के बाद भी लोगों की नाराज़गी थमी नहीं है। कई यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, "यह वक्त प्रतीक्षा का नहीं, कार्रवाई का है। लोगों को आपके साथ की ज़रूरत है, न कि औपचारिकताओं के इंतजार की।"
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले जब जयराम ठाकुर से कंगना के आपदा क्षेत्र में न पहुंचने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। बहरहाल, इस पूरे घटनाक्रम ने ना सिर्फ सियासी हलकों में चर्चा बढ़ा दी है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया है कि आपदा के समय जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता क्या होनी चाहिए, प्रतीक्षा या उपस्थिति?