#अपराध

July 4, 2025

हिमाचल के एक और गेस्ट हाउस में पड़ी रेड : अंदर चल रहा था गंदा खेल, 2 लड़कियां रेस्क्यू- महिला अरेस्ट

पुलिस टीम ने ग्राहक बनाकर भेजे दो लोग

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांगड़ा में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस बार पुलिस ने टांडा मेडिकल कॉलेज के पास एक निजी गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है।

देह व्यापार का भंडाफोड़

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को बीते कल गुप्त सूचना मिली थी  कि टांडा मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित माउंटेन जेम गेस्ट हाउस में सेक्स रैक्ट चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस में दबिश देकर कार्रवाई अमल में लाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चाचा ने भतीजी के साथ की थी नीचता, 2 साल तक कोर्ट में बोलता रहा झूठ- अब मिली 25 साल की सजा

बाहरी राज्यों की लड़कियां शामिल

जांच में पाया गया है कि बाहरी राज्यों की लड़कियां इस कारोबार में शामिल थीं। मामले में पुलिस टीम ने देह व्यापार करवाने वाली 35 वर्षीय महिला नीतू राजपूत- जो कि मनीमाजरा पंजाब की रहने वाली है को हिरासत में लिया है।

ग्राहक बनाकर भेजे अपने लोग

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने ये कार्रवाई प्लानिंग के आधार पर की है। पुलिस टीम ने इस गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करने के लिए अपने दो लोगों को ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस में भेजा। इसके बाद जैसे ही ये दोनों लोग वहां पहुंचे तो पुलिस ने दबिश दे दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में फटा गैस सिलेंडर, धमाके की गूंज से दहल उठा इलाका

दो लड़कियां की रेस्क्यू

मामले की जानकारी देते हुए DSP अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस से दो लड़कियों को भी रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने देह व्यापार करवाने वाली नीतू राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पहले भी पुलिस ने मारा छापा

विदित रहे कि, ये ऐसा पहला मामला नहीं है कि जब पुलिस ने हिमाचल के किसी होटल या गेस्ट हाउस में दबिश देकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया हो। हिमाचल प्रदेश में कई बार पहले भील देह व्यापार का नेटवर्क  बेनकाब हुआ है। प्रदेश के विभिन्न जिलों—शिमला, सोलन, कुल्लू और मंडी में होटलों व गेस्ट हाउसों में ऐसी गतिविधियों की शिकायतें सामने आती रही हैं। बीते कुछ वर्षों में कई बार बाहरी राज्यों से लड़कियां लाकर स्थानीय होटलों में देह व्यापार चलाया गया है, जिस पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर कई गिरोहों का पर्दाफाश किया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख