#हादसा
February 13, 2025
हिमाचल में मॉल रोड पर घूम रहा था युवक, मां और बहन के सामने त्यागे प्राण
जवान बेटे को खोने से परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। शहर में मॉल रोड पर घूम रहे 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि, पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।
बताया जा रहा है युवक अपनी मां और बहन के साथ शहर के मॉल रोड पर घूम रहा था। इसी दौरान वो अचानक चक्कर खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। जवान बेटे के मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, शिलाई का रहने वाला 18 वर्षीय सचिन बीते कल अपनी मां और बहन के साथ मॉल रोड पर घूम रहा था। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आ गया और वो गिर गया। सचिन की मां और बहन ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन सचिन बेसुध हो गया था।
सचिन की मां और बहन ने तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सचिन को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सचिन की मौत के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया कि सचिन को काफी समय से काला पीलिया था- जिसके कारण उसके लिवर में भी काफी इन्फेक्शन हो गई थी। माना जा रहा है कि उसकी मौत काला पीलिया के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
काला पीलिया आमतौर पर हेपेटाइटिस B और C संक्रमण को कहा जाता है। यह एक गंभीर लिवर संक्रमण है, जो वायरस के कारण होता है और लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है। अगर समय पर इलाज न किया जाए तो यह लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर का कारण बन सकता है।
शुरुआती चरण में काला पीलिया के लक्षण हल्के हो सकते हैं, लेकिन संक्रमण बढ़ने पर ये लक्षण दिख सकते हैं-
हेपेटाइटिस B और C वायरस शरीर में निम्नलिखित कारणों से फैल सकता है-
संक्रमित खून के संपर्क में आना (ब्लड ट्रांसफ्यूजन, इस्तेमाल की हुई सुई से)
संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध
संक्रमित सुई या रेज़र का उपयोग
संक्रमित मां से बच्चे में संक्रमण (जन्म के समय)
अस्वच्छ भोजन या पानी का सेवन (हालांकि हेपेटाइटिस A और E मुख्य रूप से गंदे पानी से फैलते हैं)