#हादसा

February 13, 2025

हिमाचल से अयोध्या दर्शन करने गए थे 7 लोग, बीच रास्ते में पलट गई स्कॉर्पियो

डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी

शेयर करें:

Himachal News

शिमला/उत्तर प्रदेश। आस्था के महापर्व प्रयागराज महाकुंभ में हिमाचल के सैकड़ों लोग स्नान करने के लिए जा रहे हैं। इसी बीच बहुत सारे ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं- जब ये लोग किसी हादसे का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामले में हिमाचल की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है।

हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो

यह भयानक सड़क हादसा रेली के पचौमी अड्डे के पास पेश आया है। यहां पर अयोध्या से हिमाचल प्रदेश जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में सात लोग सवार थे- जो कि अयोध्या दर्शन करने गए थे।

यह भी पढ़ें : नासाज है CM सुक्खू की तबीयत, कैबिनेट बैठक टली- जानिए अब कब होगी

स्कॉर्पियो में सवार थे सात लोग

हादसे के वक्त सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि, उसमें सवार सात लोगों में से दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। जांच में पाया गया है कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी। जिसके कारण चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण बिगड़ गया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो

बताया जा रहा है कि गाड़ी नंबर HP14C6333 बीती रात अयोध्या से हिमाचल प्रदेश जा रही थी। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले तीन दिन मौसम साफ- विंटर सीजन में सूखे जैसे हालत, जानिए कब बदलेगा

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू किया और सभी लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। गाड़ी में सवार सात लोगों में से दो की हालत काफी गंभीर थी। पुलिस टीम ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर अभी भी यह लोग उपचाराधीन हैं। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सभी अयोध्या से हिमाचल जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(NOTE: खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा।)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख