#हिमाचल

February 13, 2025

हिमाचल में अगले तीन दिन मौसम साफ- विंटर सीजन में सूखे जैसे हालत, जानिए कब बदलेगा

विंटर सीजन में सूखे जैसे हालत

शेयर करें:

himachal weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में वृद्धि का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो जाएगा, जिससे प्रदेश के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।  

उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना 

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिक ऊंचे इलाकों में 18 फरवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, इसका प्रभाव निचले और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं दिखेगा, जहां मौसम साफ रहेगा। प्रभावित क्षेत्रों में लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचली सेबों को लगी कुदरत की बुरी नजर, लग रही है यह बीमारी...

तापमान में उछाल  

दो दिन से जारी धूप की वजह से प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो गया है। खासकर, ऊना का तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक होकर 28.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसी तरह, कांगड़ा का तापमान 5.2 डिग्री अधिक बढ़कर 24.1 डिग्री सेल्सियस, नाहन का तापमान 4.9 डिग्री अधिक बढ़कर 23.9 डिग्री सेल्सियस और भुंतर का तापमान 4.8 डिग्री अधिक बढ़कर 24.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है।  

विंटर सीजन में बारिश में भारी कमी

इस बार के विंटर सीजन में हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 76 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 12 फरवरी तक प्रदेश में सामान्य 122.1 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस दौरान केवल 29.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह दर्शाता है कि इस सीजन में बारिश बेहद कम रही है, जो मौसम की अनहोनी परिस्थितियों को दिखाता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: जयराम बोले - सुक्खू सरकार सनातन विरोधी, कुंभ के लिए नहीं चलाई बसें 

मौसम साफ रहने से तापमान में उछाल

मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन इसका प्रभाव बहुत सीमित होगा। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि अन्य इलाकों में मौसम साफ रहेगा और तापमान में और वृद्धि हो सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख