#हिमाचल

February 13, 2025

गजब : हिमाचल में खच्चर पर ढोया करोड़ों का सरकारी सामान, जानें कौन हुआ मालामाल

सेब पौधों की खरीद में गड़बड़ी के आरोप

शेयर करें:

CHAMBA NEWS

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र तीसा में एक खच्चर पर डेढ़ करोड़ रुपए की रेत-बजरी ढोने का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद से सनवाल पंचायत में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की भी आशंका जताई जा रही है। 

पूर्व प्रतिनिधि पर लगे आरोप 

वहीं मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने पंचायत के पूर्व प्रतिनिधियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस गड़बड़ी को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खच्चर पर डेढ़ करोड़ की ढुलाई 

पुलिस के मुताबिक, सनवाल पंचायत में पिछले पांच वर्षों के दौरान एक खच्चर पर कुल 1 करोड़ 53 लाख रुपए का रेत-बजरी की ढुलाई दिखायी गई है। यह राशि खच्चर मालिक के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि एक खच्चर पर इतनी बड़ी मात्रा में रेत-बजरी की ढुलाई संभव नहीं हो सकती। इसके बाद पंचायत के पूर्व जन प्रतिनिधियों पर शक की सुई घूमने लगी है और वे पुलिस जांच के दायरे में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें : नासाज है CM सुक्खू की तबीयत, कैबिनेट बैठक टली- जानिए अब कब होगी

खच्चर मालिक का BPL परिवार से संबंध 

खच्चर मालिक लेखराज एक BPL परिवार से संबंध रखता है। बताया जा रहा है कि उसके खाते में जो पैसा ट्रांसफर किया गया, वह बाद में चेक के माध्यम से पूर्व प्रतिनिधियों और उनके रिश्तेदारों को दिया गया। पुलिस को संदेह है कि यह धनशोधन की कोई योजना हो सकती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले तीन दिन मौसम साफ- विंटर सीजन में सूखे जैसे हालत, जानिए कब बदलेगा

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पंचायत के वेंडर ने खच्चर मालिक के खाते में यह राशि ट्रांसफर की थी। चुराह थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि जिन लोगों के खातों में बाद में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी पूरी जानकारी संबंधित बैंक से मांगी गई है। इसके साथ ही शिकायत पत्र में जिन पांच अन्य वेंडरों का उल्लेख किया गया है, उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचली सेबों को लगी कुदरत की बुरी नजर, लग रही है यह बीमारी...

सेब पौधों की खरीद में गड़बड़ी के आरोप  

पुलिस के मुताबिक, जिन पंचायत प्रतिनिधियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए, उन पर 2022 में सवा करोड़ रुपए के सेब के पौधे खरीदने में भी गड़बड़ी के आरोप लगे थे। अब ऐसे में इस मामले में आने वाले वक्त में और भी कई खुलासे हो सकते है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख