#अपराध
February 13, 2025
हिमाचल में नहीं थम रहा नशे का कारोबार, चिट्टे की खेप समेत तीन अरेस्ट
किसी ने बोलेरो तो किसी ने जेब में छिपाई थी खेप
शेयर करें:
ऊना/बिलासपुर। हिमाचल पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस टीम आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है। ताजा मामले में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग जगहों से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में ऊना जिला पुलिस टीम को चिट्टे के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता मिली है। यहां पर पिरथीपुर गांव में नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने पैदल जा रहे युवक को तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर युवक के पसीने छूट गए। इसी बीच पुलिस टीम को उसके जेब से 20.70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अभिषेक (22) के रूप में हुई है- जो कि पिरथीपुर गांव का रहने वाला है।
दूसरा मामला बिलासपुर जिले से सामने आया है। यहां पर पुलिस की स्पेशल टीम ने टोल टैक्स पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने चंडीगढ़ से आ रही बोलेरो गाड़ी नंबर HP02B0921 के ड्राइवर को गाड़ी टोल टैक्स पर रोकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार दोनों लोग घबरा गए। पुलिस टीम ने फिर शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली- तो पुलिस टीम को गाड़ी में से 6.60 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मंडी जिले से सावल गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
दोनों ही मामलों में पुलिस टीम ने मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि ये लोग चिट्टे की खेप कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे।
गौरतलब है कि हिमाचल में बढ़ रहा नशे का प्रचलन चिंता का विषय है। सूबे के युवा पीढ़ी नशे के इस दलदल में धंसती जा रही है। आलम ऐसा है कि नशे के आदि लोग अब पैसों का जुगाड़ करने के लिए कई तरह की अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, हिमाचल पुलिस भी इन नशा तस्करों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। पुलिस टीम लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और नशे की खेप भी बरामद कर रही है। हिमाचल पुलिस ने स्थानीय लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।