#यूटिलिटी
April 9, 2025
बिगड़ा हिमाचल का मौसम: रोहतांग में बर्फबारी से सैलानी खुश, बारिश से सेब बागवान परेशान
पारे में 1-2 डिग्री की गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत
शेयर करें:
शिमला। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर फिर बदले हैं। मंगलवार रात से रोहतांग, बारालाचा और कुंजुर्म दर्रे पर रुक-रुककर हल्की बर्फबारी जारी है। वहीं मनाली में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। शिमला में भी बादल छाने और ठंडी हवाओं के कारण पारा गिरा है और लोगों को तीखी गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक राज्य के 3 जिलों- कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में आंधी के साथ आसमानी बिजली गिरने और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत को सुक्खू सरकार ने दिया 440 वोल्ट का झटका, मनाली वाले घर से जुड़ा है मामला
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 अप्रैल को लाहौल-स्पीति जिले में कुछ स्थानों पर, 10 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति जिले और 11 अप्रैल को शिमला, सिरमौर सोलन और कांगड़ा जिलों में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसी तरह 9 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर जिले के एक-दो स्थानों, 10 और 11 अप्रैल को मध्य पर्वतीय और निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : अपनी ही पार्टी से नाराज हुए विधायक डॉ. हंस राज : जानें किस बात पर हुआ विवाद
इसी तरह से 11 अप्रैल को चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बाशि की संभावना है। 12 अप्रैल को लाहाैल-स्पीति और चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में छिटपुट स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। 10 अप्रैल को राज्य के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 13 से 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : ताशकंद में अनुराग ठाकुर की बड़ी जीत, ग्लोबल लीडर बन बढ़ाया देश का मान
शिंकुला जोत, कुंजम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी है। हिमाचल प्रदेश के बागवान सेब की फ्लॉवरिंग के समय हो रही इस बारिश को लेकर परेशान है। उनकी परेशानी का कारण यह है कि बारिश के चलते सेब की फसल की सेटिंग पर बुरा असर पड़ेगा। मौसम बदलने से राज्य के ऊंचे पहाड़ों में पारा 1 से 2 डिग्री गिरा है। मौसम सुहाना होने से पर्यटकों में भी अच्छा-खासा जोश है, जो मैदानों में पारे की ऊंची छलांग के कारण राहत के लिए हिमाचल आए हैं।
यह भी पढ़ें : शाबाश हिमाचल पुलिस : 24 घंटों में पकड़ी 9 किलो चरस, बुजुर्ग सहित 6 तस्कर किए अरेस्ट
हालांकि, धर्मशाला, भुंतर, सुंदरनगर जैसे कई इलाकों में गर्मी के तेवर बुधवार को भी तीखे हैं। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। राज्य में सबसे गर्म स्थान ऊना रहा, जहां तापमान 0.5 डिग्री बढ़कर 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।