#अपराध
April 8, 2025
शाबाश हिमाचल पुलिस : 24 घंटों में पकड़ी 9 किलो चरस, बुजुर्ग सहित 6 तस्कर किए अरेस्ट
करीब 30 लाख की चरस हुई बरामद
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर पुलिस बीते 24 घंटों में कहर बनकर बरसी है. इस दौरान पुलिस ने प्रदेश के कई जिलों में योजनाबद्ध तरीके से नशे पर नकेल कसने लिए बिछाए जाल में चार पंजाबियों व एक बुजुर्ग सहित कुल 6 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है. अरेस्ट किए गए नशा तस्करों से जहां तकरीबन तीस लाख रुपए की चरस बरामद हुई है वहीं हजारों रुपए कैश भी पुलिस कब्जे में लिया है.
बीते 24 घंटों में चरस तस्करी का सबसे बड़ा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया. जहां पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से करीब 13 लाख रुपए की चरस की खेप बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा जब जसौरगढ़ जीरो पॉइंट पर नाका लगाया हुआ था तो उस दौरान पुलिस टीम ने वहां से गुजर रही कार नंबर HP 73B 7776 को तलाशी के लिए रोका।
पुलिस को देखकर कार में सवार व्यक्ति के चेहरे का रंग उड़ गया। तलाशी करते समय पुलिस को कार में से 4 किलो 214 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने कार सहित आरोपी चालाक को गिरफ्तार कर लिया.
दूसरा बड़ा मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग नशा तस्कर को पुलिस ने अरेस्ट किया है. सिरमौर जिला में शिलाई क्षेत्र के एनएच-707 पर स्थित रेन शेल्टर जामली के पास SIU टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ क्षेत्र में घूम रहा है।
सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बुजुर्ग को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान 65 वर्षीय आरोपी बुजुर्ग से पुलिस ने 2 किलो 105 ग्राम चरस के साथ-साथ ₹39,700 नकद राशि भी बरामद की गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
वहीं, तीसरे बड़े मामले में हिमाचल पुलिस द्वारा जिला बिलासपुर के तहत आते घुमारवीं थाना क्षेत्र में दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जहां एक संदिग्ध मारुति अर्टिगा कार (PB23V9063) को तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 2 किलो 56 ग्राम चरस बरामद की और दोनों नशा तस्कर जो कि पंजाब के रहने वाले हैं, गिरफ्तार कर लिया.
चौथा मामला प्रदेश के जिला मंडी से सामने आया है, जहां सुंदरनगर पुलिस की एसआईयू (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा सुंदरनगर के तरोट क्षेत्र में की गई नाकाबंदी के दौरान 510 ग्राम चरस के साथ पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है.