#यूटिलिटी
February 1, 2025
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी शुरू, अटल टनल में बिछी सफेद चादर; जाने आगे का मौसम
आज रात को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल में मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि अभी तक बारिश और बर्फबारी बहुत कम हो रही है, लेकिन इसके बढ़ने के आसार हैं। आज शनिवार दोपहर बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है। जबकि निचले इलाकों मंे बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में भी बूंदाबांदी शुरू हो गई है।
प्रदेश के लाहौल स्पीति सहित कुल्लू मनाली की ऊंची चोटियों पर सुबह से लेकर दोपहर तक रुक.रुककर हल्की बर्फबारी होती रही। वहीं रोहतांग टनल में एक इंच तक ताजा बर्फबारी हो चुकी है। जिससे सड़कांे पर फिसलन भी बढ़ गई है। रोहतांग दर्रा के साथ कुंजम दर्रा, राजा घेपन पीक, सीवी रेंज की पहाड़ियों में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : IAS-IPS के बाद IFS का दायरा भी कम कर रही सुक्खू सरकार, बताई ये वजह
प्रदेश के किन्नौर, चंबा, शिमला, मंडी और कुल्लू जिला के ऊंचे पहाड़ों पर रात में बर्फबारी होने की संभावना है। लाहौल स्पीति में बर्फबारी को देखते हुए पुलिस ने ऊंचे क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। राजधानी शिमला सहित कुल्लू मनाली और धर्मशाला में शाम के समय बारिश हुई है। जिससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
मौसम विभाग की मानें तो आज रात से प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार कल यानी रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में अगर रात को बारिश और बर्फबारी नहीं होती है तो कल इसकी संभावना कम ही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार तीन फरवरी को दोबारा पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसका प्रभाव अगले दो दिन यानी 4 और 5 फरवरी को दिखेगा। इस दौरान चार और पांच फरवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। खासकर 4 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बरामदे से फिसल कर आंगन में गिरा युवक, परिवार को छोड़ गया बेसहारा
वहीं हिमाचल में पर्यटकों का आना भी जारी है। वीकेंड होने के चलते प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ जमा होने लगी है। राजधानी शिमला सहित मनाली और धर्मशाला में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हालांकि ज्यादातर सैलानी बर्फ के दीदार को हिमाचल आ रहे हैं, लेकिन उन्हें मायूसी मिल रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पर्यटकांे को बर्फबारी देने को मिल सकती है।