#हादसा
February 1, 2025
हिमाचल: बरामदे से फिसल कर आंगन में गिरा युवक, परिवार को छोड़ गया बेसहारा
परिवार ने खो दिया जवान बेटा, लगा गहरा सदमा
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी सड़क हादसों में लोगों की मौतें हो रही हैं, तो कभी अन्य हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हुआ है। यहां एक व्यक्ति की घर के बरामदे में ही पैर फिसलने से मौत हो गई है। व्यक्ति की इस तरह से हुई मौत से पूरा परिवार अचंभित है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के करसोग की ग्राम पंचायत बखरोट पटार में आज शनिवार को एक हादसे में 36 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक युवक की पहचान पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव खमारला डाकघर खनेयोल बगड़ा तहसील करसोग जिला मंडी के रूप में हुई है। व्यक्ति लोहे के औजार बनाने का काम करता था।
बताया जा रहा है कि पवन कुमार के साथ एक और युवक काम करता था। पवन कुमार पिछले 25 दिनों से अपने उसी साथी कामगार के घर किसी काम के सिलसिले से रह रहा था। पवन के साथी के अनुसार शनिवार सुबह पवन जब घर से बाहर जाने के लिए कमरे से बाहर आया तो अचानक उसका बरामदे में पैर फिसल गया और वह आंगन में जा गिरा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर लौटी मां को आंगन में दहकता मिला बेटा, पेट्रोल छिड़क लगाई थी....
परिवार ने जब पवन से पूछा तो उसने बताया कि वह ठीक है और अपने कमरे में चला गया। थोड़ी देर बार जब उसका साथी उसका हाल जानने के लिए पवन के कमरे में पहुंचा तो पवन बेसुध हालत में मिला। जिस पर उसने इसकी सूचना तुरंत ही पवन कुमार के परिजनों को दी और पवन को लेकर नागारिक अस्पताल करसोग लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जेल में था पति, अब पत्नी भी पहुंची सलाखों के पीछे; जानें पूरी कहानी
अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जहां कल यानी रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
एसडीपीओ करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं आगामी जांच की जा रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। । वहीं प्रशासन की तरफ से तहसीलदार करसोग वरुण गुलाटी ने बताया कि मृतक के परिवार को फौरी राहत प्रदान कर दी जाएगी।