#यूटिलिटी
June 20, 2025
श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : इन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी अनुमति, यहां जानें नए नियम
ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिलेगी अनुमति
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में स्थित श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए इस बार भी भक्तों की आस्था उमड़ने को तैयार है। समुद्र तल से 18,570 फीट ऊंची चोटी पर विराजमान भगवान शिव के दर्शन के लिए 10 जुलाई से 23 जुलाई तक यात्रा आयोजित की जा रही है। प्रशासन ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल आज से चालू कर दिया है।
SDM निरमंड मनमोहन शर्मा के अनुसार, श्रद्धालुओं को इस बार 250 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा और हर दिन अधिकतम 800 श्रद्धालुओं को ही श्रीखंड यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन केवल रेयर मामलों में ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वतखोरी पर CBI का शिकंजा: ठेकेदार की शिकायत पर रंगे हाथ धरा अधिकारी
श्रीखंड यात्रा में श्रद्धालुओं को कुल 32 किलोमीटर पैदल चढ़ाई करनी होती है। इस यात्रा के दौरान 4 ग्लेशियर, चट्टानी पहाड़, और ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ता है। पार्वती बाग के आगे ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम हो जाती है, जिससे कई यात्रियों को बीच से लौटना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी से बरामद हुई चरस की बड़ी खेप, पुलिस ने गुप्त सूचना पर लगाया था नाका- 2 अरेस्ट
श्रद्धालुओं की मान्यता है कि श्रीखंड की चोटी पर भगवान शिव शिला रूप में 72 फीट ऊंचे शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं। वहां पहुंचकर परिक्रमा और पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
यात्रा के लिए यात्री रामपुर (शिमला) से होकर निरमंड, बागीपुल और फिर जाओ तक वाहन से पहुंचते हैं। इसके बाद पैदल यात्रा शुरू होती है।
यात्रा मार्ग पर 5 बेस कैंप बनाए गए हैं:
यहां मेडिकल स्टाफ, रेस्क्यू टीमें, पुलिस, और ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध रहेगी। लंगर और ठहरने की व्यवस्था भी श्रीखंड ट्रस्ट द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, नदी- नालों से दूर रहने की सलाह- कल दस्तक देगा मानसून
यात्रा के मार्ग में पार्वती बाग के फूल, नैन सरोवर, भीम बही, भीम द्वार, थाचड़ू, और बराटी नाला जैसे अद्भुत प्राकृतिक दृश्य श्रद्धालुओं को भक्ति और प्रकृति के संगम का अनुभव कराते हैं।
बीते वर्ष बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं के कारण रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा था। प्रशासन ने इस बार यात्रा शुरू होने से पहले तक सभी मार्गों की मरम्मत पूरी करने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें : "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, बात सुलझ गई है" - मंत्री चंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के पोस्ट पर दी सफाई
SDM ने कहा है कि सभी श्रद्धालु समय रहते ऑनलाइन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा लें, क्योंकि सीट सीमित हैं और बिना रजिस्ट्रेशन किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।