#विविध
June 20, 2025
हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, नदी- नालों से दूर रहने की सलाह- कल दस्तक देगा मानसून
22-23 जून को भारी बारिश का अलर्ट, तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट संभव
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (WD) के सक्रिय होते ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात से ही आसमान में बादल घिर आए हैं। राजधानी शिमला में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं अगले पांच दिन पहाड़ों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आज के लिए पूरे प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
21 जून: बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
22 और 23 जून: ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, जहां एक-दो स्पेल्स में भारी बारिश हो सकती है।
शिमला, सोलन और मंडी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।
यह भी पढ़ें : "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, बात सुलझ गई है" - मंत्री चंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के पोस्ट पर दी सफाई
बारिश के बीच भी शिमला के रिज मैदान पर टूरिस्टों की चहल-पहल बनी रही। बादलों की ओट में सूरज के दर्शन कम हुए, लेकिन हल्की ठंड और बर्फीली हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक-दो दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल में प्रवेश कर सकता है। आमतौर पर मानसून सबसे पहले सिरमौर जिला में दस्तक देता है और फिर हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन व कांगड़ा तक फैलता है। सामान्यतः यह 25 जून तक प्रदेश को कवर करता है, लेकिन इस बार तीन से चार दिन पहले ही मानसून पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल से भारी बारिश का होगा आगाज, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
बारिश और बादलों के कारण तापमान में भी आज से गिरावट आने की संभावना है। अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है, खासकर मैदानी जिलों में। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से निचले इलाकों और नदी-नालों के आसपास सतर्कता बरतने की अपील की है।