#अपराध

June 20, 2025

हिमाचल : गाड़ी से बरामद हुई चरस की बड़ी खेप, पुलिस ने गुप्त सूचना पर लगाया था नाका- 2 अरेस्ट

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, ASP बद्दी ने की पुष्टि

शेयर करें:

himachal drug case

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला स्थित नालागढ़ थाना क्षेत्र के गांव बगलैहड़ में पुलिस ने चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।  यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने एक संदिग्ध गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका और तलाशी ली।

दोनों युवक गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस को तलाशी के समय युवकों से 1.306 किलोग्राम चरस बरामद हुई।  पुलिस जांच के दौरान गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र मूल चंद और प्रदीप कुमार पुत्र लाल दास, दोनों निवासी गांव खनेरी, डाकघर कोठी, तहसील आनी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 1.306 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, नदी- नालों से दूर रहने की सलाह- कल दस्तक देगा मानसून

ASP बद्दी ने दी जानकारी

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लिया जाना है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में रिश्वतखोरी पर CBI का शिकंजा: ठेकेदार की शिकायत पर रंगे हाथ धरा अधिकारी

चरस की सप्लाई चेन की जांच शुरू

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी। इस सिलसिले में पुलिस संभावित नेटवर्क और संपर्क सूत्रों की भी जांच कर रही है।

बढ़ते नशा कारोबार पर चिंता

इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर नालागढ़ और आस-पास के इलाकों में नशे के फैलते कारोबार को लेकर चिंता बढ़ा दी है। खासकर, बाहरी इलाकों से आने वाले नेटवर्क्स की सक्रियता अब पुलिस की रडार पर है।

 

यह भी पढ़ें : "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, बात सुलझ गई है" - मंत्री चंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के पोस्ट पर दी सफाई

जिला में पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

नालागढ़ और बद्दी औद्योगिक क्षेत्र पहले भी कई बार ड्रग्स तस्करी के मामलों में सामने आ चुके हैं। यह इलाका पंजाब और हरियाणा की सीमाओं से सटा होने के कारण तस्करी के लिए संवेदनशील माना जाता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख