#अपराध

June 20, 2025

हिमाचल में रिश्वतखोरी पर CBI का शिकंजा: ठेकेदार की शिकायत पर रंगे हाथ धरा अधिकारी

ठेकेदार की शिकायत पर बिछाया गया जाल, आज कोर्ट में पेशी तय

शेयर करें:

jhakri control boar

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां रामपुर झाकड़ी कंट्रोल बोर्ड में तैनात सेना के सहायक गैरिसन इंजीनियर (एजीई) को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह कार्रवाई CBI शिमला जोन की विशेष टीम ने गुरुवार को की। आरोपी अधिकारी को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ठेकेदार की की थी शिकायत

CBI को एक स्थानीय ठेकेदार ने लिखित शिकायत दी थी कि झाकड़ी कंट्रोल बोर्ड का सहायक गैरिसन इंजीनियर (एजीई) एक ठेका कार्य पास करवाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद CBI ने पूरी योजना बनाई और जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, नदी- नालों से दूर रहने की सलाह- कल दस्तक देगा मानसून

तीन सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई

इस कार्रवाई का नेतृत्व CBI शिमला जोन के पुलिस अधीक्षक राजेश चहल कर रहे थे, जबकि मौके पर डीएसपी गोविंद सोलंकी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने पूरी रणनीति के तहत ऑपरेशन को अंजाम दिया।

अदालत में होगी पेशी

आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की रिमांड प्रक्रिया तय होगी। CBI अब यह जांच करेगी कि क्या इस अधिकारी ने पहले भी किसी अन्य मामले में रिश्वत ली है और क्या इस गड़बड़ी में अन्य अधिकारी भी शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें : "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, बात सुलझ गई है" - मंत्री चंद्र कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बेटे के पोस्ट पर दी सफाई

प्रशासन में हड़कंप

इस गिरफ्तारी के बाद झाकड़ी कंट्रोल बोर्ड समेत कई अन्य विभागों में हड़कंप मच गया है। CBI की मौजूदगी और सक्रियता ने सरकारी महकमे में खलबली पैदा कर दी

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख