#यूटिलिटी

June 30, 2025

हिमाचल के डिपुओं में सस्ता हुआ रिफाइंड तेल, जानें अब कितने में मिलेगा एक लीटर

केंद्र की मोदी सरकार ने घटाया आयात शुल्क

शेयर करें:

Ration depot shimla

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई के इस दौर में लाखों राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सुक्खू सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले रिफाइंड तेल के दामों में भारी कमी कर दी है। जिसका लाभ प्रदेश के लगभग 19 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा। कल से शुरू हो रहे जुलाई माह में लोगों को सरकारी राशन के डिपुओं में रिफाइंड तेल सस्ते दामों पर मिलेगा।

केंद्र सरकार ने घटाया आयात शुल्क

हिमाचल प्रदेश में रिफाइंड तेल केंद्र की मोदी सरकार के चलते सस्ता हुआ है। दरअसल केंद्र सरकार ने रिफाइंड तेल पर आयात शुल्क में कटौती कर दी है। जिसके चलते अब प्रदेश सरकार ने भी तुरंत प्रभाव से उचित मूल्य की दुकानों डिपुओं में रिफाइंड तेल की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया है। इसके तहत उपभोक्ताओं को अब 9 रुपए प्रति लीटर तक की बचत होगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सियासी गलियारों में बढ गई हलचल

 

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने इसकी पुष्टि करते हुए जुलाई के लिए नई दरें जारी कर दी हैं। निगम के अनुसार जून में डिपुओं में फोर्टिफाइड सोया रिफाइंड 134 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा था, जो अब घटाकर 125 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है।

टैक्स पेयर उपभोक्ताओं को भी मिलेगा फायदा

राज्य सरकार ने टैक्स पेयर उपभोक्ताओं को भी सस्ते तेल का लाभ देने का निर्णय लिया है। अब तक इन उपभोक्ताओं को 140 रुपए प्रति लीटर की दर से रिफाइंड उपलब्ध कराया जा रहा था, लेकिन जुलाई से यह दर घटाकर 131 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। यह राहत उन परिवारों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो डिपुओं से नियमित रूप से तेल खरीदते हैं, लेकिन टैक्स पेयर श्रेणी में आते हैं।

 

यह भी पढ़ें : एक्टिव मोड में मंत्री विक्रमादित्य, सड़कों पर उतारी मशीनरी; बोले-दो दिन में खोल देंगे सभी बंद सड़कें 

किस किस को मिलेगा लाभ

हिमाचल प्रदेश में कुल 19.40 लाख राशन कार्ड धारक परिवार हैं। इनमें से:

  • 11.32 लाख APL परिवार
  • 60,870 APL टैक्स पेयर
  • 2.80 लाख BPL परिवार
  • 3.05 लाख प्राइमरी हाउसहोल्ड (PHH)
  • 1.61 लाख अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड धारक शामिल हैं।

इन सभी को अब कम कीमत पर रिफाइंड तेल उपलब्ध होगा] जिससे उन्हें कुल मिलाकर करीब 4.10 करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष सालाना बचत होने का अनुमान है।

 

यह भी पढ़ें : गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो लोग थे सवार- एक भी नहीं बच पाया

खुले बाजार से सस्ता मिलेगा डिपुओं में तेल

महंगाई के दौर में जब बाजार में रिफाइंड तेल की कीमतें उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बन रही हैं, ऐसे में डिपुओं के माध्यम से यह राहत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। खुले बाजार में रिफाइंड तेल की दरें अब भी इससे ज्यादा बनी हुई हैं, ऐसे में डिपुओं से तेल खरीदना ज्यादा किफायती साबित होगा।

 

यह भी पढ़ें : HRTC वर्कशॉप में कर्मचारी की करंट लगने से थमी सांसें, अगले महीने थी रिटायरमेंट- पसरा मातम

क्या कहते हैं अधिकारी

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को डिपुओं के माध्यम से जुलाई माह से 9 रुपए प्रति लीटर सस्ता फोर्टिफाइड रिफाइंड तेल उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लाखों परिवारों को राहत मिलेगी और घरेलू बजट पर बोझ भी कम होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख