#हादसा
June 30, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो लोग थे सवार- एक भी नहीं बच पाया
रात को गिरी गाड़ी- लोगों को सुबह चला पता
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां सुन्नी क्षेत्र के जलोग में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त पिकअप में दो लोग सवार थे
इस हादसे में पिकअप सवार दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में पिकअप गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसा बीते कल देर रात जलोग के गलु के पास पेश आया है। मगर स्थानीय लोगों को हादसे के बारे में सुबह पता चला। जैसे ही लोगों ने गाड़ी के खाई में गिरे देखा- तो उन्होंने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान प्रेम चंद (40) और दिनेश (36) के रूप में हुई है। दोनों ही सुन्नी के गढ़ेरी गांव के रहने वाले थे। पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी अस्पताल भेज दिया है।
लोगों का कहना है कि दोनों लोगों ने तड़प-तड़प कर खाई में ही दम तोड़ दिया। अगर रात को इस हादसे के बारे में पता चल जाता तो शायद पिकअप सवार दोनों लोगों की जान बच सकती थी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
आपको बता दें कि उपमंडल करसोग के रामपुर सड़क मार्ग पर भी धुरमु के पास शनिवार देर रात को एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय पिकअप में चालक सहित दो युवक सवार थे। इस हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 21 वर्षीय सूरज सिंह पुत्र नौसेर निवासी शापुली नेपाल और शंकर पुत्र बल बहादुर निवासी जुमला तहसील चनानाथ जिला जुमाल नेपाल के रूप में हुई है।