#हादसा
June 30, 2025
HRTC वर्कशॉप में कर्मचारी की करंट लगने से थमी सांसें, अगले महीने थी रिटायरमेंट- पसरा मातम
वर्कशॉप में सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी HRTC की वर्कशॉप में कार्यरत एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा मंडी के सौली खड्ड स्थित वर्कशॉप में आज सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात था।
मिली जानकारी के अनुसार, HRTC कर्मचारी पवन सिंह जो कि मंडी जिले की बल्ह तहसील के अरठीं गांव के रहने वाले थे, वर्कशॉप में वॉशर बॉय के पद पर काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान अचानक उन्हें करंट का झटका लगा, जिससे वह पास में जमा बारिश के पानी में गिर पड़े। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना में सबसे पीड़ादायक बात यह है कि पवन सिंह अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले थे और जीवन के इस अंतिम कार्यकाल में यह हादसा उनकी जान ले गया।
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस दुर्घटना ने न केवल उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है, बल्कि HRTC विभाग के कर्मचारियों को भी स्तब्ध कर दिया है।
अब यह जांच का विषय है कि हादसा लापरवाही से हुआ या वर्कशॉप में सुरक्षा प्रबंधों की कमी इसका कारण बनी।