#यूटिलिटी
April 18, 2025
सावधान हिमाचल ! अगले 48 घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी; ऑरेंज अलर्ट जारी
आज 6 कल 9 जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, तूफान का अलर्ट जारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार की रात को हुई भारी बारिश और तेज तूफान ने कई लोगों को गहरे जख्म दे दिए। कुछ ही घंटे चले इस तूफान ने जहां कई घरों को उजाड़ दिया, वहीं लोगों को भारी नुकसान भी हुआ। अब एक बार फिर हिमाचल में उसी तरह के तूफान का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश पर अगले 48 घंटे भारी पड़ सकते हैं। इस दौरान जहां भारी बारिश होगी, वहीं ओलावृष्टि और तेज तूफान चलेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। आज शुक्रवार को प्रदेश के छह जिलों में और कल शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में नहीं चलेगी जींस-टीशर्ट: चटक रंग और गहनों पर भी रोक, 'टीचर लुक' होगा प्रोफेशनल
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शुक्रवार को प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल स्पीति जिला में भारी बारिश के साथ तेज तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जहां कुछ स्थानों पर बारिश होगी, वहीं कई स्थानों पर ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खेत में कहासुनी के बाद PGI पहुंचा युवक, नहीं बचा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिवार को चौंकाया
इसी तरह से कल यानी शनिवार को इन छह जिलों के अलावा सोलन, सिरमौर और बिलासपुर जिला में भी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज तूफान की चेतावनी जारी की गई। प्रदेश के इन 9 जिला में ऑरेंज अलर्ट के अलावा अन्य जिला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश भर में 20 अप्रैल तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां की ममता फिर दागदार, सड़क पर पड़ा मिला मासूम- जानवरों ने बुरी तरह नोचा था
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते बुधवार को प्रदेश भर में भारी बारिश के साथ तेज तूफान चला था। इस तूफान ने लोगों को भारी नुकसान किया था। तूफान से जहां कई पेड़ गिर गए, वहीं किसानों की गेहूं की फसल भी खेतों में ही बिछ गई है। जबकि बागवानों को भी इस तेज तूफान से भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचली युवक को चंडीगढ़ में 160 रुपए के लिए बनाया शिकार- लंगर न मिलने पर बन गए गुंडे
तूफान की तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन बाद भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी तक बिजली नहीं आई है। प्रदेश में 50 से ज्यादा घरों और गोशालाओं की छतें उड़ गई है। दर्जनों पेड़ जमींदोज हुए है।