#अपराध
April 18, 2025
हिमाचली युवक को चंडीगढ़ में 160 रुपए के लिए बनाया शिकार- लंगर न मिलने पर बन गए गुंडे
दोनों की उम्र 16 और 17 साल के बीच
शेयर करें:
शिमला। किशोर उम्र खेल-कूद और शरारतों की होती है। इस उम्र में कोई हथियार लेकर लूट के इरादे से सड़कों पर निकल आए, जानकर हैरत होती है। चंडीगढ़ में 16 और 17 साल के दो किशोरों ने महज 160 रुपए और मोबाइल फोन के लिए हिमाचल के एक 35 वर्षीय युवक की सांसें छीन लीं। पुलिस ने दोनों को वारदात के 12 घंटे के भीतर अरेस्ट किया है।
मृतक की पहचान शिमला जिले के गांव कोग, पोस्ट ऑफिस महौग, तहसील ठियोग निवासी काकू के रूप में हुई है। वह किसी काम से चंडीगढ़ गया था। वापस लौटते समय सेक्टर 43 के फुटपाथ पर बस अड्डे की ओर जाते समय काकू को दो किशोरों ने रोका और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। काकू ने दोनों से बचने की कोशिश की तो एक लड़के ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। काकू उसी समय बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। लड़कों ने उसकी जेब से 160 रुपए और मोबाइल फोन छीने और पास के जंगल की ओर भाग गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खेत में कहासुनी के बाद PGI पहुंचा युवक, नहीं बचा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिवार को चौंकाया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काकू को जीएमएसएच-16 के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी किशोरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो घटना का पूरा सीन सामने आ गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर ली और दोनों को कजहेड़ी के एक स्कूल के पास से अरेस्ट किया गया। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 66 वर्षीय स्कूटी सवार बुज़ुर्ग को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि वे एक गुरुद्वारे में लंगर खाने गए थे। लेकिन वहां लंगर नहीं मिला तो वे केवल प्रसाद लेकर निकल गए। जेब में पैसे नहीं होने और भूखे होने के कारण दोनों ने काकू को सड़क पर अकेले देखकर लूट की योजना बनाई और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब दोनों किशोरों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की मांग करेगी।