#अपराध
April 18, 2025
हिमाचल: खेत में कहासुनी के बाद PGI पहुंचा युवक, नहीं बचा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिवार को चौंकाया
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली साजिश की परतें
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां संगड़ाह पुलिस थाना के तहत नौहराधार क्षेत्र के गांव कुफ्फर कायरा में 44 वर्षीय बलवंत सिंह की मौत ने सबको चौंका दिया है। शुरू में मामला सामान्य बीमारी का लग रहा था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट ने पूरा घटनाक्रम बदल दिया।
बलवंत सिंह 12 अप्रैल को अचानक बीमार हो गया और हालत बिगड़ती चली गई। परिवार के लोग उसे पहले राजगढ़, फिर सोलन और आखिरकार पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, जहां 15 अप्रैल की रात को उसकी मौत हो गई।
बलवंत सिंह के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में अंदरूनी चोट, कलाई पर खरोंच और गाल पर नीला निशान मिला, जो किसी सामान्य बीमारी की ओर इशारा नहीं करता। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बलवंत का 11 अप्रैल को गांव के ही एक व्यक्ति के साथ खेत में झगड़ा हुआ था, जिसमें धक्का-मुक्की के दौरान वह ज़मीन पर गिर गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 66 वर्षीय स्कूटी सवार बुज़ुर्ग को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम
बलवंत की तबीयत गिरने के बाद ही बिगड़ गई और वह बेहोश ही रहा। न तो उसने कुछ कहा और न ही स्थिति साफ हो पाई, लेकिन उसके शरीर पर मिले निशान और झगड़े की जानकारी से साफ है कि मामला संदिग्ध था। इसी आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और हत्या का मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में खाकी पर लगा चिट्टे का दाग, दो पुलिसवाले बर्खास्त- 23 सरकारी कर्मी रडार पर
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर गांव के प्रेमपाल नामक व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है।