#अपराध
April 18, 2025
हिमाचल: मां की ममता फिर दागदार, सड़क पर पड़ा मिला मासूम- जानवरों ने बुरी तरह नोचा था
जांच में जुटी पुलिस
शेयर करें:
मंडी। आमतौर पर देखा जाता है कि जन्मदात्री मां अपने बच्चे के लिए जान पर खेल जाती है। यह न केवल इंसान, बल्कि जानवरों में भी देखा जाता है। लेकिन हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में अपने बच्चे के लिए मां की इस ममता पर एक बार फिर दाग लगा है।
मंडी जिले की पंडोह पुलिस चौकी के तहत टिकरी नाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लागों को सड़क किनारे एक नवजात का क्षत-विक्षत शव नजर आया। लोगों ने स्थानीय पंचायत के माध्यम से पुलिस को सूचना दी।
पुलिस का कहना है कि नवजात के शव को फेंका तो कहीं और गया होगा। बाद में किसी जानवर ने शव का उठाकर वहां तक लाया होगा। शव के कुछ अंग गायब हैं। ऐसा लगता है कि जानवरों ने शव के कुछ हिस्से खा लिए होंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खेत में कहासुनी के बाद PGI पहुंचा युवक, नहीं बचा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिवार को चौंकाया
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके की जांच की है, ताकि सबूत जुटाए जा सकें। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस की टीम प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर और आसपास के इलाके में भी पूछताछ कर रही है, ताकि शव को फेंकने वाले की पहचान की जा सके। पुलिस उन अस्पतालों के भी रिकॉर्ड खंगाल रही है, जहां बीते 3-4 दिन में कोई प्रसव हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: 66 वर्षीय स्कूटी सवार बुज़ुर्ग को तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला, अस्पताल में तोड़ा दम
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर सबूत तो जुटाए हैं, लेकिन इस बात की आशंका अधिक है कि शव को कहीं और फेंका गया होगा। हालांकि, पुलिस अब आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की पहचान हो सके। मामले की पूरी जांच के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।